पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने बहुत धूम-धाम से मनाया जन्माष्टमी का त्यौहार, बोल दी ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने बहुत धूम-धाम से मनाया जन्माष्टमी का त्यौहार, बोल दी ये बड़ी बात

सीमा हैदर के कई महीने पहले पाकिस्तान से भारत आने के बावजूद, उनकी चर्चा धीमी नहीं हुई है।

सीमा हैदर काफी समय पहले पाकिस्तान से भारत आई थीं। हालाँकि सोशल मीडिया पर अब भी उनके किस्से काम होते नहीं नज़र आ रहे हैं। अपने प्यार की खातिर सीमा हैदर ने पाकिस्तान से भारत तक का सफर तय किया था। भारत आने के बाद से ही वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी हैं। 
1694155684 untitled project (41)
इसी वजह से उनके कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर बेहद वायरल होते दिखाई देती हैं। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर इस समय पूरे देश में खुशी की एक अलग ही लहर दौड़ रही है लेकिन इसी दौरान एक बार फिर से सीमा हैदर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया हैं। 
सीमा पे चढ़ा कृष्णा जन्माष्टमी का रंग 
सीमा हैदर का एक अलग वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में सीमा हैदर को अपने पति सचिन के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का आनंद लेते देखा जा सकता है। आपको बता दें कि सीमा जब से भारत आई हैं, उन्हें कई मौकों पर अपने पति के साथ हिंदू पर्वों को मनाते हुए देखा गया है। 
1694155717 untitled project (42)
पिछली बार की तरह इस बार भी सीमा और उनके पति अपने घर में ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर पर अच्छी खासी भीड़ जमा है। श्री कृष्ण की मूर्ति एक कुर्सी पर स्थित है जबकि सीमा और उनके पति जमीन पर बैठे हैं। पंडित जी के मुताबिक सीमा हैदर सिर पर चुनरी ओढ़े हुए बैठकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर रही हैं। 
सीमा ने दिया ये बड़ा बयान 
1694155886 untitled project (43)
सीमा हैदर ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर घर में ही भगवान कृष्ण की पूजा की। उन्होंने आगे कहा, ”आज का दिन मेरी जिंदगी का बहुत खास दिन है क्योंकि मैं श्री कृष्ण जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मना रही हूं.” इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह कहा हैं। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी उसी हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करती रहेंगी और प्रत्येक हिंदू त्योहार को उसी उत्साह के साथ मनाती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।