सीमा होगी वापिस पाकिस्तान के लिए रवाना, हो गई सीमा हैदर की टिकट, जानिए क्या हैं पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीमा होगी वापिस पाकिस्तान के लिए रवाना, हो गई सीमा हैदर की टिकट, जानिए क्या हैं पूरा मामला

पाकिस्तान की एक महिला सीमा हैदर सुर्खियां काफी दिन से बटोर रही हैं। ये सीमा हैदर पाकिस्तान की

पाकिस्तान की एक महिला सीमा हैदर सुर्खियां काफी दिन से बटोर रही हैं। ये सीमा हैदर पाकिस्तान की सीमा लांग कर भारत आ पहुंची हैं। और आए दिन यहां पर सीमा के चुनाव में खड़े होने की बात और उस पर फिल्म बनने की बात सामने आ रही हैं। लेकिन इसी बीच एक नई खबर सामने आई हैं कि पाकिस्तान की सीमा हैदर को पास वापस पाकिस्तान जाने का टिकट मिल गया हैं। 
1691819621 wdjuawsjewfhws
लेकिन लोग सोच रहे हैं कि क्या वह सच में वापस जाएंगी. समाजवादी पार्टी नाम के राजनीतिक दल के एक नेता अभिषेक सोम ने टिकट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने एक फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया जो सीमा और सचिन की कहानी पर बनेगी। 
क्या हैं अभिषेक सोम का ट्वीट 
1691819559 hbtyjhyu
अभिषेक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर टिकट और फिल्म के पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘#SeemaHaider देश के गद्दारों को हिंदुस्तान में रहने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी, अपनी हीरोइन को लेकर पाकिस्तान चले जाइए. अमित जानी देश के अंदर हिंदू मुस्लिम दंगा कराना चाहता है.’
सीमा हैदर पर क्या बन पाएगी फिल्म 
1691819640 rgegr5g
आपको ये भी बता दें कि खबर ये भी सामने आई हैं कि डायरेक्टर प्रोड्यूसर अमित जानी सीमा की कहानी पर फिल्म बनाना चाहते हैं। फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ रखा गया है। यहां तक कि उन्होंने सीमा के पाकिस्तान में रह रहें पहले पति गुलाम हैदर को भी भारत आने का न्योता दे दिया  है। आपको जानकारी दें कि इस फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ रखा गया है। उन्होंने अब इस फिल्म के लिए ऑडिशन भी लेने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने सीमा के पति गुलाम हैदर को दिल्ली या मुंबई आने को भी कह दिया हैं। 
अमित जानी की इस पर क्या राय हैं 
डायरेक्टर प्रोड्यूसर अमित जानी ने एक वीडियो जारी कर ये कहा है कि वो अपनी फिल्म के लिए सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर से कुछ बाते करना चाहते हैं। वो सीमा के बारे में और भी बहुत सी बाते जानना चाहतेहैं जो उन्हें इस फिल्म में काम आएगी। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा हैं कि अगर गुलाम हैदर भारत नहीं आ सकते हैं तो उनक राइटर सऊदी अरब भी जा सकता हैं। और उनसे बात करके उनके विचार जान सकता हैं। अमित जानी का कहना है कि गुलाम सीमा से जुड़ी वो सभी जानकारियां हमें बता सकते हैं, जो कि फिल्म में हमारे लिए काम आ सकती हैं और फिल्म के लिए जरुरी साबित हो सकती हैं.
अमित जानी का ये भी कहना है कि देश और दुनिया के लोग सचिन और सीमा की कहानी जानने में वाकई में इंटरस्टेड नज़र आ रहें हैं। इसके लिए 50-60 मॉडल्स के ऑडिशन भी अब तक लिए गए हैं। फिल्म बनने की खबर के बाद से युवाओं में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।