अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के चर्चे खूब है और अब इसी सिलसिले में एक नया वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप भी पहले तो यह कहेंगे की सीमा हैदर सच में भारतीय बन गई है और दूसरे नंबर पर यह भी कहेंगे कि यह भारत के प्यार का खुमार है जो सीमा हैदर के सिर पर चढ़ गया है।
वीडियो हुआ वायरल
देश अभी आजादी के महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में लगा हुआ है कल देश भर में इसका आयोजन बड़े स्तर पर होगा। इसके साथ ही देश के कई हिस्से में कई कार्यक्रम का आयोजन भी शुरू हो चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने गृह आवास पर तिरंगा लगाकर इसकी शुरुआत कर दी है। अब इसी सिलसिले में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाए
वायरल हो रही वीडियो में सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत माता की जय के नारे को लगा रही है और साथ ही उसके हाथ में तिरंगा भी है। हमारे पास इस वीडियो के एक छोटा सा भाग है। वीडियो के शुरुआत मे सीमा राधे-राधे के नारे से करती है और आगे वो पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे भी लगाती हुई नजर आई।
BREAKING: Seema Haider raised slogans of Pakistan Murdabad, raised slogans of Hindustan Zindabad.pic.twitter.com/bd8Av4VShc
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) August 14, 2023
बच्चों ने भी दिया साथ
सीमा हैदर के साथ-साथ सीमा का केस लड़ रहे वकील भी उसके साथ नजर आए और बच्चों ने भी खूब हर्षोल्लास के साथ भारत माता जय के नारे लगाए। अब सीमा का यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब भारत के अंजू पाकिस्तान में है और पाकिस्तान के समर्थन में वह कई सारी बातें और नारे लगा रही है।
इसी बीच अंजू को लेकर एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आया था जिसमें दावा किया जा रहा था कि अंजू का मरना भारत आने का कर रहा है और वह अपने बच्चों से मिलना चाहती है।