Seema Haider के पेट में पल रहा पांचवा बच्चा? Sachin की भी मुश्किलें बढ़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Seema Haider के पेट में पल रहा पांचवा बच्चा? Sachin की भी मुश्किलें बढ़ी

इस सिलसिले में बताया गया कि इसके लिए वो सचिन के साथ मेडिकल चेकअप के लिए भी गई

पबजी  गेम खेलते हुए पाकिस्तान से भारत आना क्या किसी महिला के लिए आसान हो सकता है? हो या ना हो सीमा हैदर ने इन सभी बातों को सच कर दिखाया। 4 बच्चों के साथ पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों हर जगहों पर चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। उनकी प्रेम कहानी गूगल से लेकर सभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। 
अब हल ही की एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया है और साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस बात के सामने आने के बाद से सचिन काफी परेशान है। 
सीमा के प्रेग्नेंट होने पर दावा 
सीमा सचिन की लव स्टोरी में अब हाल ही में अफवाह सामने आई है जिसके मुताबिक सीमा हैदर को गर्भवती बताया जा रहा है और अगर होता है तो सीमा अपने पांचवे बच्चे को जन्म दे सकती है। इसी सिलसिले में एक और खबर आई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि अगर सीमा है बच्चे को जन्म देती है तो उसे समाज और परिवार दोनों को ही स्वीकार करना होगा। 
1691074599 seema haider news 102272780
कुछ राजनीति समाज के लोग भी सीमा सचिन के समर्थन में आए और उन्होंने कहा कि समाज और सभी लोग सीमा सचिन के पांचवे बच्चे को सम्मान देंगे।
सचिन को बड़ी चिंता
इस सिलसिले में बताया गया कि इसके लिए वो सचिन के साथ मेडिकल चेकअप के लिए भी गई थी। सीमा का पति सचिन को अब इस बात की  चिंता हो रही है कि अगर सीमा को पांचवा बच्चा हो जाता है, तो उसका घ्यान रखने वाला कौन होगा? और इन बातों को तूल तब मिल जाता है जब दावे किए जा रहे है कि सीमा को जल्द पाकिस्तान भेजा जाएगा। 
1691074607 0faac8990b
अब ऐसे में देखने वाली बात यह है की अभी तक सीमा के पास से कुछ भी ऐसे जानकारी सामने नहीं आई है कि उसे पाकिस्तानी जासूस मान लिया जाएं, तो आगे इस पबजी वाले प्यार का क्या होगा? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।