पबजी गेम खेलते हुए पाकिस्तान से भारत आना क्या किसी महिला के लिए आसान हो सकता है? हो या ना हो सीमा हैदर ने इन सभी बातों को सच कर दिखाया। 4 बच्चों के साथ पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों हर जगहों पर चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। उनकी प्रेम कहानी गूगल से लेकर सभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
अब हल ही की एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया है और साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस बात के सामने आने के बाद से सचिन काफी परेशान है।
सीमा के प्रेग्नेंट होने पर दावा
सीमा सचिन की लव स्टोरी में अब हाल ही में अफवाह सामने आई है जिसके मुताबिक सीमा हैदर को गर्भवती बताया जा रहा है और अगर होता है तो सीमा अपने पांचवे बच्चे को जन्म दे सकती है। इसी सिलसिले में एक और खबर आई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि अगर सीमा है बच्चे को जन्म देती है तो उसे समाज और परिवार दोनों को ही स्वीकार करना होगा।
कुछ राजनीति समाज के लोग भी सीमा सचिन के समर्थन में आए और उन्होंने कहा कि समाज और सभी लोग सीमा सचिन के पांचवे बच्चे को सम्मान देंगे।
सचिन को बड़ी चिंता
इस सिलसिले में बताया गया कि इसके लिए वो सचिन के साथ मेडिकल चेकअप के लिए भी गई थी। सीमा का पति सचिन को अब इस बात की चिंता हो रही है कि अगर सीमा को पांचवा बच्चा हो जाता है, तो उसका घ्यान रखने वाला कौन होगा? और इन बातों को तूल तब मिल जाता है जब दावे किए जा रहे है कि सीमा को जल्द पाकिस्तान भेजा जाएगा।
अब ऐसे में देखने वाली बात यह है की अभी तक सीमा के पास से कुछ भी ऐसे जानकारी सामने नहीं आई है कि उसे पाकिस्तानी जासूस मान लिया जाएं, तो आगे इस पबजी वाले प्यार का क्या होगा?