तालाब में चल रही थी नाव के बगल से गुज़रा ये विशाल जीव के देखते ही उड़ गए सबके होश, वायरल वीडियो में आया नज़र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तालाब में चल रही थी नाव के बगल से गुज़रा ये विशाल जीव के देखते ही उड़ गए सबके होश, वायरल वीडियो में आया नज़र

ट्विटर अकाउंट @WowTerrifying पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं जो लोगो का ध्यान भी अपनी ओर

दुनिया में आज भी कई ऐसे जीव हैं जिनका साइज इतना बड़ा हो जाता है कि उन्हें देखकर ही लोग खौफ से कांप जाते हैं। इनमें सबसे खतरनाक रेप्टाइल ही लगते हैं जो बेहद विशाल हो जाते हैं और घातक भी जिनका निशाना कब आपको शिकार बना ले ये कह पाना भी मुश्किल हैं। आपने कई फिल्मों में बेहद बड़े साइज के अजगर तो देखे ही होंगे। 
1684826380 anaconda natural habitat review
तो फिर सोचिए कि वही विशाल अजगर ठीक आपके सामने, तालाब में तैरता हुआ दिख जाए तो क्या होगा! बेशक डर के मारे आपकी हालत खराब हो जाएगी। तो बस ऐसा ही एक वाकया हाल ही में भी अनुभव एक नाव पर बैठे शख्स (Giant snake swim in water video) ने किया जब उसके ठीक बगल से बेहद बड़े साइज का अजगर तैरता हुआ निकला। और उसे देखते ही नाव में बैठे उस व्यक्ति की भी हालत क्या हो गयी ये तो सोच पाना भी आपके लिए मुश्किल होगा। 

ट्विटर अकाउंट @WowTerrifying पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं जो किसी को भी डरा सकते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इस अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसमें एक तालाब (anaconda in pond video) में नाव तैरती दिख रही है और उसके ठीक बगल से बड़ा अजगर तैरता हुआ दिख रहा है। वो एक अनाकोंडा है जिसकी फिल्में तो आपने जरूर देखी होंगी। 
तालाब में तैरता दिखा विशाल एंगल का सांप
1684826408 60015 gettyimages 836061794 67963e8a4054be599741d5f8ab579ba5
वायरल वीडियो में नाव एक काफी गंदे पानी में तैर रही है जिसकी सतह पर कई पौधे नजर आ रहे हैं। ऐसे में पानी के नीचे क्या हैं और क्या नहीं ये कुछ साफ नजर नहीं आ रहा है। अचानक नाव के ठीक बगल से एक अनाकोंडा तैरता हुआ गुजरता है। तभी वो इतनी तेजी से गोता लगाते हुए बाहर निकलता है कि उसे देखकर आप समझ जाएंगे कि वो कितने अच्छे तैराक होते हैं। उसके शरीर की धारियां, लंबाई और चौड़ाई डरावनी लग रही है। और साथ ही जैसे ही वो बगल से निकलता है, वैसे ही वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति उसकी ओर कैमरा घुमा देता है।
वीडियो हो रहा है तेज़ी से वायरल
1684826429 shutterstock 1097222495
इस वीडियो को 68 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने कहा कि सांप की लंबाई, नाव से ज्यादा है। वहीं एक ने तो अंदाजा लगाया कि अनाकोंडा 75 फीट तक लंबा दिख रहा है। बहुत से लोगों ने अंदाजा लगाया कि ये अनाकोंडा फ्लोरिडा के किसी तालाब का है। एक ने कहा कि तैरते हुए सांप को देखने से ज्यादा भयानक कुछ नहीं हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।