सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी पहुंच ऑनलाइन दुनिया में लगातार बढ़ रही है। इसमें ऐसे दृश्य देखे जा सकते हैं जो देखने वालों को पूरी तरह से चकित कर दें। सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसको देखने के बाद आप सभी बोल उठते होंगे की आखिर कैसे? हाल ही में सामने आया एक ऐसा ही नया वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए हैं। वायरल वीडियो में एक शख्स गाड़ी से बाहर निकलता है और सांपों के एक समूह को एक बड़ी खाई में अपने हाथ से उठा कर फेकने लगता है। जो भी लोग रोड को पार कर रहे होते है वो सांपो की झुण्ड की देखकर काफी हैरान रह जाते है।
ज्यादातर लोग सांपों से डरते हैं और हर कीमत पर उन्हें छूने से बचते हैं। लेकिन इस वीडियो में विषय के करीब सांपों के एक समूह को देखा जा सकता है आप देखेंगे कि कोई शख्स वाहन से बाहर निकलता है और रेलिंग के दूसरी ओर चला जाता है। यहां एक साथ सैकड़ों सांप देखे जा सकते हैं। हर एक सांप को शख्स अपने हाथों से एक-एक करके खाई में फेकता जाता है। हालाँकि, कुछ लोग इस को बड़े सावधानी से देखते ही रहते हैं। सोशल मीडिया पर ये अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दर्शकों को जो नज़रिया दिखाई दे रहा है वह असामान्य रूप से दुर्लभ है। Animalsinthenaturetoday नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने सांप से जुड़ा यह वीडियो पोस्ट किया है। फिलहाल यूजर्स इसका जवाब देने में लगे हैं। वीडियो पर लोग काफी ही मस्त-मस्त कमेंट करा रहे है। वायरल वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है और साथ ही हजार सर ज्यादा लाइक भी अभी तक मिल चुके है। वीडियो में बहुत से सांप दिखाई दे रहे है। लेकिन अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है की साप जहरीले थे या नहीं।