Bike Ride On Divider Tamil Nadu : सड़क पर जाम लगा देख डिवाइडर पर चढ़ा दी बाइक , वीडियो हुआ वायरल
Girl in a jacket

सड़क पर जाम लगा देख डिवाइडर पर चढ़ा दी बाइक , वीडियो हुआ वायरल

Bike ride on divider Tamil nadu

Bike ride on divider Tamil nadu : देश के छोटे से लेकर बड़े शहरों तक सड़को पर घंटो तक जाम लगना एक आम बात हो गई हैं। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। इसी को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए जाते हैं ,जिसमें कभी कोई ट्रैफिक के बीच में रुक (Bike ride on divider Tamil nadu) कर अपनी ऑफिस मीटिंग अटेंड करता दिखता है तो कभी ज़ूम कॉल। जाम से निकलने के लिए लोग कई तरकीबे निकालते हैं, जिसकी वजह से उनका चालान भी कट जाता हैं। तो वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर नहीं बल्कि डिवाइडर पर बाइक चलाता नज़र हैं।

यहां देखे वायरल वीडियो

Courtesy : वीडियो को @RoadsOfMumbai नाम के आकउंट से एक्स पर शेयर किया गया

वायरल वीडियो को @RoadsOfMumbai नाम के आकउंट से एक्स पर शेयर किया गया। बता दे की युवक ने 800 मीटर लंबा डिवाइडर बाइक से पार कर दिया। इस स्टंट को देख कर लोग हैरान हो गए। जिसके बाद वीडियो वायरल होना तो बनता था। हालांकि वीडियो देखने के बाद लोगों ने लोकल पुलिस को स्टंट (Bike ride on divider Tamil nadu) कर रहें इस बेफ़िक्र युवक पर सख्त कारवाही करने को कहा। वीडियो को रोड्स ऑफ़ मुंबई ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर (Bike ride on divider Tamil nadu) शेयर किया जिसमें कैप्शन लिखा था -‘India is not for beginners’। वीडियो अब तक 80 हजार बार देखा गया।

जुलुस के दौरान स्टंट

बता दे की ये वायरल वीडियो तमिलनाडु के त्रिची का है जहां पर 23 मई को पेरुम्बिडुगु मुथुरैयर के जयंती के दिन मोटर साइकिल जुलुस निकला गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स ने खतरनाक स्टंट के दौरान बाइक की रफ्तार तेज थी। शख्स जब डिवाइडर (Bike ride on divider Tamil nadu) पर अपनी बाइक चला रहा था उस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी ट्रैफिक था।

 

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Bike ride on divider Tamil nadu

 

वीडियो को जैसे ही अपलोड किया गया ,देशभर से लोगों ने उस पर अपने कमेंट करने शुरू कर दिए। किसी यूजर ने लिखा ‘ इसका चालान सिर्फ तभी कटेगा जब इसने हेलमेट न पहना हो ‘ तो किसी ने मजाक(Bike ride on divider Tamil nadu) करते हुए लिखा ‘ कुछ भी कहो ड्राइविंग स्किल्स अच्छे है’। इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट कर बताए।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।