देखें कैसे अजगर निगल गया पूरा जिंदा मगरमच्छ, तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देखें कैसे अजगर निगल गया पूरा जिंदा मगरमच्छ, तस्वीरें वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। जहां पर अजगर ने

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। जहां पर अजगर ने ऑस्ट्रेलियन फ्रेशवॉटर मगरमच्छ को पूरा का पूरा निगल लिया। इन तस्वीरों को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 
1563175105 61447403 2105205529602884 4648437332024754176 n
बता दें कि क्वींसलैंड के माउंट इसा में एक कायाकेर ने यह तस्वीरें खीचीं हैं और ऑस्ट्रेलिया के जीजी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू ने इन फोटोज को 1 जून को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 
1563175094 61943360 2105205646269539 8949199939066396672 n
वाइल्ड लाइफ के मुताबिक निचले जबड़े के कारण अजगर अपने मुंह से काफी खींच सकता है यही वजह है कि वह हिरण,मगरमच्छ को आसानी से निगल सकते हैं। यहां तक की वजह इंसान को भी बहुत आसानी से निगल सकता है। 
1563175082 61651413 2105205762936194 3529340498760171520 n
ये ऑलिव अजगर ऑस्ट्रेलिया का है जिसकी लंबाई 13 फीट तक हो सकती है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे लंबा सांप और ऑस्ट्रेलियन फ्रेशवॉटर मगरमच्छ की बेहद शानदार तस्वीरें कैमरे में कैद की गई है। 

      

इन फोटोज को मार्टिन मुलर ने क्लिक किया है। तस्वीरें जैसे ही शेयर कि गई वैसे ही यह तस्वीरें वायरल हो गई। इस पोस्ट पर अभी तक 42 हजार से ज्यादा शेयर और 20 हजार से ज्यादा लोगों के कमेंट्स आ गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।