ये 10 आदतें मिडिल क्लास लोगों की जो सदियों से चली आ रही हैं और पुश्तों तक चलेंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये 10 आदतें मिडिल क्लास लोगों की जो सदियों से चली आ रही हैं और पुश्तों तक चलेंगी

सबसे पहले मिडिल क्लास दूसरे नंबर पर लोअर मिडिल-क्लास फिर आते हैं वो लोग जिनके घर सिर्फ और

सबसे पहले मिडिल क्लास दूसरे नंबर पर लोअर मिडिल-क्लास फिर आते हैं वो लोग जिनके घर सिर्फ और सिर्फ संडे के दिन ही नॉनवेज बनता है। वहीं परिभाषा की बात की जाए तो सालाना आय से तय होता है कि कौन मिडिल क्लास और कौन गरीब है। लेकिन हम यहां पर सिर्फ हरकतों के हिसाब से भी ये तय कर सकते हैं। कई ऐसे लोग जिनकी लाइफस्टाइल दूर से ही बयां कर देती है कि ये बंदा तो पक्का मिडिल क्लास से है। ऐसे में एक ऐसी लिस्ट बनाई गई है। जो मिडिल-क्लास वालों के यहां ऐसी चीजे हर हालत में होती हैं। वैसे बता दें कि देश का बड़ा तबका मिडिल क्लास से ही ताल्लुक रखता है,तो हमने ऐसा सोचा की ये बातें क्यों नहीं आपके साथ भी शेयर की जाएं ताकि आप भी रिलेट करें। 
1.जब घर पर कोई चंदा मांगने के लिए आए तब बच्चे को भेज कर बुलवा दो कि घर में कोई नहीं है।
1561036998 screenshot 8
2.बिस्तर के नीचे हमेशा अच्छी-अच्छी पॉलीथीन जमा करना।
1561037012 screenshot 7
3.एक दूध की थैली में दो कप चाय बनने के बाद भी दो बच्चों के लिए दूध को बचाना।
1561037020 screenshot 6
4.जब पानी ज्यादा गर्म करना हो तो गैस पर नहीं बल्कि चूल्हे पर होता है। 
1561037032 screenshot 5
5.बेटे की नौकरी की मन्नत।
1561037247 screenshot 9
6.अगर सुबह नाश्ते के समय की इडली बच गई तो शाम को उसे उपमा बनकर खा लेते हैं ।
1561037257 screenshot 4
7.बारिश शुरू होते ही टीवी बंद कर दो। 
1561037267 screenshot 3
8.त्यौहार के समय में सबके लिए नए कपड़े पापा खरीद लेते हैं,लेकिन वो खुद पुराने कुर्ते को ही प्रेस करके काम चला लेते हैं।
1561037288 screenshot 2
9.पड़ोसी को कभी-भी खाली बर्तन नहीं लौटाते। 
1561037295 screenshot 1
10.अगर पार्टी में खाना बच जाए तो पड़ोसियों को बांट दो।
1561037348 indisches essen 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।