वैसे इस बात में कोई दोराए नहीं की भारत के लोगों के दिमाग में हमेशा ही इतनी ज्यादा खुराफत चलती रहती है कि कोई न कोई उल्टी-सीधी तिगड़म बाजी लगाकर वह अपना काम तो चला ही लेते हैं। अगर बात आम आदमी की करी जाए तो इतनी ज्यादा महंगाई के जमाने में हर मन माफिक चीज पाने की कोई व्यवस्था सामान्य आदमी के पास नहीं है तो ऐसे में फिर एकमात्र अंतिम विकल्प आपके पास जुगाड़ ही होता है जिससे की लोग क्या से क्या कर देते हैं। तो आइए आज आपको ऐसे ही कुछ जुगाड़ की तस्वीरें दिखाते हैं जिन्हें देखकर शायद आप भी एक बार को सोच में पड़ जाए।
1.अगर आपके पास सही आकार का रिंच नहीं है तो आप एक सिक्के का उपयोग करके इस परेशानी को आसानी से हल कर सकते हैं।
2.अगर आपको भी अपनी हेंडफ्री में दाई और बाई साइड पहचान पाने में परेशानी होती है तो आप भी करें कुछ ऐसा।
3.पिकपॉकेट के लिए सबसे अच्छा तरीका की आप इस तरह से सेनेटरी नैपकिन हैक के जरिए अपने पैसे को हर जगह से आसानी सेफ तरीके से रख सकते हैं। अगर आप कुछ इस आईडा से पैसे संभाल कर रखते हैं तो ऐसे में आपके पैसे कोई चोरी भी नहीं कर सकता।
4.अगर आपके पास भी एक टूटा हुआ लैपटॉप है,तो आप इसका जुगाड़ बड़े अच्छे तरीके से कर सकते हैं इसके लिए आपको एक फोटो फ्रेम का उपयोग करना होगा।
5.सफेद नेल पॉलिश का इस्तेमाल करके स्टैम्पड़-इन टूल मार्किंग को पढऩे में आसान बनाने के लिए करें।
6.कहीं जाने से पहले हैंगर पर अपने कपड़ों को आसानी से पैक करने के लिए कचरा बैग का इस्तेमाल करें।
7.टोस्टर काम नहीं कर रहा तो टेंशन नहीं लें। इसके बदले में स्टोव का प्रयोग करें।
8.अगर छत में ड्रिलिंग करनी है। तो ऐसे में आपको कमरे के चारों ओर उडऩे वाली धूल और मलबे से आपकी आंखों के अंदर जाने बचाव करता है।
9.अगर आपको एक चम्मच की मदद से तरबूज खाना पंसद है तो आपके लिए इस ट्रिक से अच्छा और कुछ भी नहीं हो सकता है। ताकि आपको बीच के लिए एक अलग प्लेट की जरूरत न पड़े।
10. और ये है एक बेहद शानदार तरीका जिससे आप अपने कमरे में फर्नीचर को कैसे पुनव्र्यवस्थित करें इसकी कल्पना करें।
11. आप इस पर शायद नहीं यकीन कर पाएं लेकिन यह एक दम सच है कि इस तरह से सेल का उपयोग करने से ये काम तो जरूर करेगा लेकिन लंबे वक्त के लिए नहीं। यह जुगाड़ आपका आपातकालीन मामलों में सही काम करेगा।
12.ज्यादातर इलेक्ट्रिक कॉइल स्टोव ऊपर उठाते हैं ताकि आप नीचे साफ कर सकें।