मां पर दबे पांव शेर के बच्चे ने ऐसे किया अटैक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां पर दबे पांव शेर के बच्चे ने ऐसे किया अटैक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शेर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो स्कॉटलैंड के

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शेर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो स्कॉटलैंड के एडिंगबर्ग जू का है जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ गई है। शेर अपने बाड़े में बैठा हुआ था और उसपर उसके ही बच्चे की अटैक करने की कोशिश की।
1570701947 lion baby and lion mother
 इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मां बैठी हुई थी और पीछे से दबे पांव बच्चे ने आकर पकड़ लिया। उसके बाद क्या मां घबराकर घड़ी हो गई। दरअसल ऐसा करने से बच्चा शिकार करने की कला को सीख रहा था। कैैमरे में यह शेर और बच्चे का वीडियो बन गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और शेयर भी कर रहे हैं। 
1570702011 lion baby and lion mother
इस वीडियो को फेसबुक पर एडिंगबर्ग जू ने ही पोस्ट किया है और साथ ही कैप्‍शन में लिखा, बच्चे होने के बाद जब आप आराम कर रहे हों….। इस कैप्‍शन को कई माता-पिता ने सहमति भी दे दी है। 
यहां देखें वीडियो


बीते शुक्रवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं। शेर के बच्चे की कई लोगों ने जमकर तारीफ भी कई हैं। 
1570702025 lion baby and lion mother
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये कितना क्यूट है…. दूसरे यूजर ने कहा, इस वीडियो ने मेरा दिन तो बना दिया। वाकई शानदार वीडियो, मैं ये वीडियो अपने दोस्तों को दिखाऊंगी। 
1570702155 lion baby and lion mother 1
खबरों के अनुसार, इसी साल अगस्त में रोबर्टा नाम की शेरनी ने 5 बच्चों को जन्म दिया था और उनमें से तीन ही बच्चे बच पाए बाकी दो की मोत हो गई। शेर के इन बच्चों के पिता का नाम जयेंद्र है। एडिंगबर्ग जू में ये साल 2012 में आए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।