Viral Video Of Phone Left : 'बस में रह गया मोबाइल' बोलकर लड़की ने बाइक वाले से मांगी हेल्प, फिर हुआ दंग कर देने वाला खुलासा
Girl in a jacket

‘बस में रह गया मोबाइल’ बोलकर लड़की ने बाइक वाले से मांगी हेल्प, फिर हुआ दंग कर देने वाला खुलासा

Viral Video of Phone Left

Viral Video of Phone Left : जब कोई मुसीबत में हो तो हमें हमेशा उसकी मदद करने की कोशिश करनी चाहिए। यह कुछ ऐसा है जो हमारे परिवार हमें तब सिखाते हैं जब हम छोटे होते थे। लेकिन आजकल, कुछ लोग बेईमान हो रहे हैं और दूसरों की मदद करने का दिखावा कर रहे हैं जबकि वे असल में सिर्फ उनका फायदा उठाना चाहते हैं और उनको ठगना चाहते हैं। इस वजह से कुछ लोग दूसरों की मदद (Viral Video of Phone Left) करने से बचते हैं। लेकिन इन सबके बावजूद, अभी भी कुछ अच्छे लोग हैं जो दूसरों की मदद करते हैं।

Viral Video of Phone Left
Viral Video of Phone Left

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स दिखाई देता हैं जिसने सड़क के किनारे खड़ी एक महिला की मदद करने की कोशिश की, लेकिन आखिर में महिला की बेवकूफी का पता लगा तो वह हैरान रह गया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर (Viral Video of Phone Left) किया जा रहा है जिस वजह से ये लगातार वायरल हो रहा हैं।

देखिए ये वायरल क्लिप

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @GANESHV81214930 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

इस वायरल वीडियो में आप अच्छे से देख सकते हैं कि एक व्यक्ति अपनी बाइक पर कहीं जा रहा होता हैं और उसने अपने बाइक और हेलमेट दोनों पर कैमरा लगाया होता हैं। इस कैमरा (Viral Video of Phone Left) में सारा सीन रेकॉर्ड होता दिखाई देता हैं। वे सड़क के किनारे एक लड़की को मदद मांगते हुए देखते हैं। वह व्यक्ति अपनी बाइक रोकता है और लड़की उन्हें बताती है कि उसने अपना फोन अभी-अभी निकली बस में छोड़ दिया है।

Untitled Project 2024 02 18T093919.440

वह व्यक्ति लड़की को अपनी बाइक (Viral Video of Phone Left) पर बैठाता है और वे बस ढूंढने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे नहीं ढूंढ पाते। वे एक जगह रुकते हैं और लड़की असल में दुखी होती है और रोने लगती हैं।

Untitled Project 2024 02 18T093947.065

व्यक्ति लड़की से पूछता है कि क्या उसने अपने नंबर पर कॉल करने की कोशिश की है तब लड़की साफ़ मना कर देती हैं। इसके बाद लड़का अपना फ़ोन देता हैं और कहता है कि इससे अपने नंबर पर कॉल लगाकर देखो।

दंग करने वाला हुआ खुलासा

Viral Video of Phone Left
Viral Video of Phone Left

लड़की ने अपने फ़ोन पर कॉल करने के लिए लड़के (Viral Video of Phone Left) के फोन का इस्तेमाल किया, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि उसका फोन दरअसल पूरे समय उसके बैग में ही था। लड़का असल में ये सब देखकर बिल्कुल दंग रह जाता है और कहता है कि, यार आपने मुझे बेकार ही इतना परेशान किया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोग शेयर कर रहे हैं जिसकी वजह से ये काफी पॉपुलर (Viral Video of Phone Left) हो रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।