Sawan Somwar 2023: 3 जुलाई से नहीं इस दिन से शुरु है सावन के सोमवार,जानें सही तिथि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sawan Somwar 2023: 3 जुलाई से नहीं इस दिन से शुरु है सावन के सोमवार,जानें सही तिथि

4 जुलाई से शुरु होने वाले सावन के पवित्र माह में कब पड़ेगा सावन का पहला सोमवार।

इस बार शिव भक्तों को शिव जी की उपासना के लिए सबसे ज्यादा समय मिलेगा। शिव भक्ति का ये पावन महीना 4 जुलाई से शुरु होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस पूरे समय में कुल 8 सोमवार पड़ेगे जिसमें आप भोलेनाथ की आराधना कर सकते हैं।
1688184616 sawan2
सावन आते ही लोग सुबह शिव मंदिरों में जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाने जाते हैं, सावन में रखें गए सोमवार के व्रत बहुत फलदायी होते हैं।सावन के दौरान शिव जी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। ऐसा माना जाता है जिन कन्याओं की शादी में देरी हो रही हो, या जो अविवाहित लड़कियां सावन में सोमवार का व्रत कर लें उन्हें मनचाहे और योग्य जीवन साथी की प्राप्ति होती है।
1688184628 vart2
सावन के महीने का प्रत्‍येक दिन शिव पूजा के लिए खास माना जाता है। लेकिन सावन के सोमवार शिवजी की कृपा का लाभ पाने के लिए सबसे शुभफलदायी माना जाता है। आइए आपको बताते हैं सावन का पहला सोमवार कब है, इसका महत्‍व और पूजाविधि।
1688184640 vart3
सावन का पहला सोमवार कब?
इस साल मलमास होने की वजह से सावन कुल 59 दिनों का होगा होगा। इस प्रकार भक्‍तों को व्रत करने के लिए कुल 8 सोमवार प्राप्‍त होंगे। जो कि एक बेहद शुभ योग माना जा रहा है। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा और आखिर सोमवार 28 अगस्‍त को रहेगा।सावन के पहले सोमवार पर शाम की पूजा का शुभ महूर्त शाम को 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक है। ऐसी मान्‍यता है कि शाम के वक्‍त में रुद्राभिषेक करने से शिवजी साधक के सभी कष्‍टों को दूर करते हैं।
1688184653 shi4
सावन सोमवार की सभी तिथियां
पहला सोमवार : 10 जुलाई
दूसरा सोमवार : 17 जुलाई
तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
चौथा सोमवार : 31 जुलाई
पांचवां सोमवार : 7 अगस्‍त
छठवां सोमवार : 14 अगस्‍त
सातवां सोमवार : 21 अगस्‍त
आठवां सोमवार : 28 अगस्‍त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।