इस तरह से करें सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की पूजा, मिलेगा विशेष लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस तरह से करें सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की पूजा, मिलेगा विशेष लाभ

5 अगस्त यानि आज सावन का तीसरा सोमवार पड़ रहा है। इस दिन नाग पंचमी भी मनाई जाएगी।

5 अगस्त यानि आज सावन का तीसरा सोमवार पड़ रहा है। इस दिन नाग पंचमी भी मनाई जाएगी। ऐसा कहा बताया जा रहा है कि 20 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब नाग पंचमी सोमवार के दिन पड़ रही है। इसलिए इस दिन भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ नागों की पूजा करने से भी विशेष लाभ मिलेगा। 
1564384348 lord shiva
सावन सोमवार व्रत को श्रेष्ठ व्रत माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सावन के सारे सोमवार खास होते हैं। इन दिनों जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान की सच्चे मन से प्रर्थना करते हैं भगवान भोलेनाथ उनकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। 
1564639508 lord shiv

सावन सोमवार पूजा विधि

ऐसा कहा जाता है कि  सावन सोमवार व्रत करने वाले जातक को एक वक्त का भोजन करने का प्रण लेना चाहिए। इनको भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। पार्वती जी की पुष्प,धूप,दीप और जल से पूजा करनी चाहिए। इसके बाद शिव शंकर पर दूध,जल,कंद मूल आदि आर्पित करना चाहिए। सावन के हर सोमवार पर शिवजी को जल अर्पित करना चाहिए।
1564987291 shiva
 इनके जलाभिषक में भांग,धतूरा,अक्षत,सफेद फूल,धूप,सफेद चंदन आदि जैसी चीजों का उपयोग करना चाहिए। प्रसाद में कोई भी एक फल या मिठाई चढ़ाए। रात के वक्त जमीन पर सोना चाहिए और शिव मंत्रों का रूद्राक्ष की माला से जाप करना चाहिए। शिव चालीसा और शाम के वक्त शिव पुराण का पाठ भी करना चाहिए। 
1564987317 mahadev

शिव जी की पूजा में रखें इन खास बातों का ख्याल

 भगवान शिव जी की पूजा करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि भूल कर भी शिव जी पर हल्दी,तुलसी का पत्ता,केतकी का फूल अर्पित न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इस व्रत का पूर्ण फल नहीं मिल पाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।