दिल्ली के आसमान में दिखा शनि ग्रह, Reddit User ने बनाया वीडियो अब सोशल मीडिया पर हुआ Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के आसमान में दिखा शनि ग्रह, Reddit User ने बनाया वीडियो अब सोशल मीडिया पर हुआ Viral

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ‘एनीमे-कुंगफू’ नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने दावा

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता हैं। अब बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो शनि ग्रह का है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ‘एनीमे-कुंगफू’ नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि वीडियो iPhone 14 Pro से शूट किया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी जल्दी से विश्वास नहीं होगा। 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के काले आसमान में दावे के अनुसार दिखने वाला ग्रह चमकीला ग्रह शनि है। हैरान कर देने वाले इस वीडियो को शेयर करने के साथ यूजर ने लिखा है “नमस्ते दोस्तों, कल रात हमें अपेक्षाकृत साफ आसमान का आशीर्वाद मिला, इसलिए हमने एस्ट्रोफोटोग्राफ़ी को आज़माने का फैसला किया। हमारे पास यहाँ शनि का एक वीडियो है”। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के बारे में जानकारी भी दी। आगे उन्होंने लिखा “वीडियो को लगभग 1:30 बजे जीएसओ 12 इंच डोब्सोनियन पर लगे iPhone 14 प्रो पर कैप्चर किया गया था, कमेंट में प्रोसेस्ड फोटो”। 
वीडियो को यहाँ देखें:

Saturn from Delhi (with a Telescope)
by u/Anime-kungfu in delhi

वीडियो में आप भी देख सकते है शनि ग्रह गहरे काले रंग की आसमान की चादर में अपने चारों ओर घूमते हुए छल्लों यानी रिंग के साथ घूम रहा है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एक रेडिट यूजर ने लिखा “वाह! वह अद्भुत आदमी है। आप ऐसे रेरेस्ट व्यक्ति हैं जो iPhone Pro का उसकी पावर से उपयोग कर रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा “कैमरामैन ज़रा मून पे फोकस करो, देखो चंद्रयान 3 दिख रहा है कि नहीं”। एक और यूजर ने लिखा “बहुत खूब, मुझे लगता है कि मैंने कहीं पढ़ा है कि 27/28 अगस्त 2023 को देखने की सबसे अच्छी तारीख होने की उम्मीद है क्योंकि ग्रह पृथ्वी के सबसे करीब होगा और इसे साझा करने के लिए धन्यवाद अद्भुत”। 
1692694126 rtyydtg
1692694061 676yuth
आपको बता दे ऐसे पहले शनि की एक और तस्वीर वायरल हुई थी और इसे मशहूर एस्ट्रो-फोटोग्राफर एंड्रयू मैक्कार्थी ने खींचा था। पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया था “यहां शनि की एक तस्वीर है जो मैंने कल रात अपने बालकनी से ली थी। क्या आपने कभी इसे दूरबीन से देखा है? यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।