सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली स्टार सपना चौधरी को आज के समय में कौन नहीं जनता है। लोग सपना चौधरी के डांस के वीडियो को खूब पसंद करते है। कहीं पर भी सपना चौधरी का मंच सजता है जाहिर है वहां लाखों की भीड़ आनी तय है।
हाल ही के सालों में सपना ने कई ऐसे वीडियो दिए है जो सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा देते है। ठीक ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डांसर सपना चौधरी का हाल ही में एक नया गाना सोशल मीडिया पर आया है। इस गाने में अपने अदाओं से सपना लोगों को जीते जी मार रहे है।
वीडियो सांग का नाम बिजली है। हर गाने की तरह इस गाने ने भी रिलीज होते है सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है। इस वीडियो में सपना एक काले रंग की सूट में नजर आ रही है। देखने से ये वीडियो किसी शादी आदि का दिख रहा है। इस पार्टी में एक मंच सजा हुआ है और इस मंच से सपना एक से एक ठुमके मार कर लोगों को घ्याल कर रही है।
बिग बॉस से फेम में आई सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। अब उनके फॉलोअर्स उनको खूब पसंद करते है। हर बार की तरह उनका ये गाना भी सभी को झूमने पर मजबूर कर रहा है। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे है। वीडियो को देखने वालो की संख्या लगातार बढ़ ही रही है। वहीं कई से लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
ये पहली बार नहीं है जब उनका कोई वीडियो वायरल हुआ हो इससे पहले भी उनके वीडियो ने सभी को नचाया है। लोगों में उनके डांस परफॉर्मेंस फ़ीस को लेकर भी चर्चा खूब रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक सपना एक परफॉर्मेंस के 25-50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।