Sapna Choudhry ने काले सूट में लोगों का कत्ल कर डाला, देखते ही बूढ़ों में दौड़ पड़ी 'बिजली' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sapna Choudhry ने काले सूट में लोगों का कत्ल कर डाला, देखते ही बूढ़ों में दौड़ पड़ी ‘बिजली’

ये पहली बार नहीं है जब उनका कोई वीडियो वायरल हुआ हो इससे पहले भी उनके वीडियो ने

सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली स्टार सपना चौधरी को आज के समय में कौन नहीं जनता है। लोग सपना चौधरी के डांस के वीडियो को खूब पसंद करते है। कहीं पर भी सपना चौधरी का मंच सजता है जाहिर है वहां लाखों की भीड़ आनी तय है।
1681565912 sapna choudhary 2
हाल ही के सालों में सपना ने कई ऐसे वीडियो दिए है जो सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा देते है। ठीक ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डांसर सपना चौधरी का हाल ही में एक नया गाना सोशल मीडिया पर आया है। इस गाने में अपने अदाओं से सपना लोगों को जीते जी मार रहे है। 
1681565929 sapna chaudhary
वीडियो सांग का नाम बिजली है। हर गाने की तरह इस गाने ने भी रिलीज होते है सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है। इस वीडियो में सपना एक काले रंग की सूट में नजर आ रही है। देखने से ये वीडियो किसी शादी आदि का दिख रहा है। इस पार्टी में एक मंच सजा हुआ है और इस मंच से सपना एक से एक ठुमके मार कर लोगों को घ्याल कर रही है। 
1681566037 did not play haryanvi dancer and singer sapna chaudhary song on dj and beat up the young man in bula 1607421589
बिग बॉस से फेम में आई सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। अब उनके फॉलोअर्स उनको खूब पसंद करते है। हर बार की तरह उनका ये गाना भी सभी को झूमने पर मजबूर कर रहा है। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे है। वीडियो को देखने वालो की संख्या लगातार बढ़ ही रही है। वहीं कई से लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
 
ये पहली बार नहीं है जब उनका कोई वीडियो वायरल हुआ हो इससे पहले भी उनके वीडियो ने सभी को नचाया है। लोगों में उनके डांस परफॉर्मेंस फ़ीस को लेकर भी चर्चा खूब रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक सपना एक परफॉर्मेंस के 25-50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।