सपना चौधरी के बैक टू बैक दो नए गाने रिलीज हुए हैं, जो जोरदार धमाल मचा रहे हैं
फोटू राखे
यह गाना कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, और इसका म्यूजिक आपको झूमने पर मजबूर कर देगा
फिल्मी रोले
सपना का दूसरा गाना है “फिल्मी रोले”, जिसपर फैंस जमकर रील बना रहे हैं
इन दोनों गानों ने डीजे पर धूम मचाई है, और फैंस इन्हें बार-बार रीपीट करके सुन रहे हैं
इन गानों में सपना चौधरी ने जबरदस्त डांस किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं
सपना के इन गानों का म्यूजिक और डांस दोनों ही वायरल हो गए हैं
गानों में सपना की एनर्जी और स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया है
इस गाने में गुलशन बाबा और आशु ट्रिकल ने अपनी आवाज दी है
ये गाने न केवल सपना के फैंस, बल्कि सभी म्यूजिक और डांस लवर्स के बीच हिट हो गए हैं