सैंडविच हेल्दी नहीं होने कि वजह से सेहत को होते हैं ये नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैंडविच हेल्दी नहीं होने कि वजह से सेहत को होते हैं ये नुकसान

ज्यादातर लोग सैंडविच को हेल्दी फूड मानते हैं इसी सोच के चलते यह लोगों का ऑल टाइम सबसे

ज्यादातर लोग सैंडविच को हेल्दी फूड मानते हैं इसी सोच के चलते यह लोगों का ऑल टाइम सबसे ज्यादा पसंदीदा स्नैक है। वैसे आमतौर लोग सैंडविच ब्रेकफास्ट या शाम के नाश्ते में खाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इतना ही नहीं बच्चों के लंच बॉक्स में पैक करने के मामले में भी सैंडविच सबसे ऊपर लिस्ट में शामिल है।
1565347051 sndwich
सैंडविच की उन स्नैक में गिनती की जाती है जब किसी को हल्की सी भूख लगी हो तो वह पेट भरने के लिए सैंडविच को एक बेहतर विकल्प मानकर इसे खा लेते हैं। लेकिन आप जिस सैंडविच को इतना शॉक से खा रहे हैं अगर इसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू यानी इसके पोषक तत्वों पर गौर करेंगे तो आपको सैंडविच सेहत भरा कम और नुकसानदेह ज्यादा लगेगा। तो आइए आप भी जान लीजिए सैंडविच से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में।
1565347058 snwich 2

बॉडी को नहीं मिल पाते ठीक से न्यूट्रिशन

एक रिसर्च में इस बात का खुलासा किया गया है कि दूसरी चीजों की तुलना में बे्रड में बहुत कम न्यूट्रिशंस पाए जाते हैं। खासतौर पर वाइट ब्रेड में न तो फाइबर होता है,न ग्रेन्स का फायदा। वैसे अगर आप बे्रड की आदत को छोड़ नहीं सकते तो आपके लिए वाइट ब्रेड की जगह होल-ग्रेन ब्रेड सबसे बेहतर विकल्प है। क्योंकि बाकी सभी बे्रड में अधिक मात्रा में नमक होता है,जिससे बॉडी में सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है। जो बॉडी को कई तरह के नुकसान भी पहुंचाती है।
1565347335 sandwich2

वजन बढऩा लाजमी

यदि आप ब्रेड के काफी ज्यादा शौकीन हैं तो आपका वेट बढऩा तय है। इसमें मौजूद नमक,चीनी और प्रीजर्वेटिव्स वजन बढ़ाने वाले कारक हैं। ध्यान रखें सैंडविच में जितनी ज्यादा चीज और बटर होगा उसमें उतनी ही ज्यादा कैलरीज भी होगी।
1565347263 sand

पॉलिथीन में पैक्‍ड सैंडविच सेहत के लिए नुकसान

कई बार ऐसा होता है कि घर पर सैंडविच बनाने का समय नहीं मिल पता तो आप मार्केट से सैंडविच खरीदने के लिए जाते हैं तो उसपर एक पतली पन्नी में लिपटी हुई मिलती है। जानकारी के लिए बता दें कि सैंडविच को दो दिन से ज्यादा स्टोर नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन यह बिक नहीं पाने की वजह से कई बार तो 4-5 दिन तक के लिए फ्रिज में पड़ा रहता है,जो इन्फेक्शन की मुख्य वजह बनता है और आपको इससे फूड पॉइजनिंग की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
1565347206 l sandwich

प्रति पीस सैंडविच कैलरी   

जैम-बटर सैंडविच = 225.9 कैलरी
वेजिटेबल सैंडविच = 184.9 कैलरी
आलू सैंडविच = 124 कैलरी
खीरा-टमाटर सैंडविच = 91 कैलरी
खीरा-टमाटर सैंडविच (ब्राउन ब्रेड) = 99 कैलरी
पनीर सैंडविच = 159.5 कैलरी
पनीर और वेज सैंडविच (ब्राउन ब्रेड) = 90.1 कैलरी
चीज सैंडविच = 232 कैलरी
ऐग मेयोनीज सैंडविच = 132.8 कैलरी
चिकन सैंडविच = 196.5 कैलरी
1565347129 club sandwich

सैंडविच सेहत भरा बनाना है बेहद जरूरी

यदि आपको सैंडविच बहुत ज्यादा पसंद है और ये आपकेरूटीन फूड का हिस्सा है,तो आप सैंडविच में हेल्दी चीजों को शामिल करें। सैंडविच को हेल्दी बनाने के लिए इसमें फ्रूट्स ,ड्राइड एप्रिकॉट्स,बनाना,कीवी का इस्तेमाल करके आप इसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू को बढ़ा सकते हैं। 
1565347079 vegetable sandwich
डायटीशियंस के अनुसार आप सैंडविच को हेल्दी बनाने के  लिए इसमें कच्ची सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं ध्यान रहे इसके साथ किसी प्रोसेस्ड चीज का भी इस्तेमाल न करें। बल्कि नैचुरल चीज का उपयोग करें। आपकी सेहत के लिए अच्छा यही होगा कि आप डेरी वाली चीज के बदले पनीर वाला सैंडविच बनाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।