टीवी दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आये दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ओपन में बात करती हुई देखी जाती हैं। संभावना लोकप्रिय हिंदी शो ‘बिग बॉस’ की वजह से एक समय पर काफी सुर्खियों में छा गयी थी। इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया। जिसके चलते वह एक मशहूर स्टार बन गयी।
इन दिनों वह यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए अपने फैंस से जूड़ी हुई हैं और अपनी ज़िन्दगी के कई पल फैंस संग शेयर भी करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं। अब वह पति के साथ दुबई में वेकेशन एंजॉय करती नजर आ रही हैं। काम से फुर्सत निकालकर संभावना अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दुबई पहुंची हुई हैं। इसके साथ ही वह अपने व्लॉग के जरिए फैंस से ट्रैवल एक्सपीरियंस भी शेयर करते नजर आईं। हाल ही में उन्होंने दुबई की गोल्ड कॉफी का लुत्फ उठाया और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
संभावना ने शेयर की कॉफी की कहानी
संभावना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जो उनके दुबई डायरीज़ का नज़र आ रहा हैं, जिसमें वह 24 कैरेट की गोल्ड कॉफी पीती नजर आ रही हैँ। इसके साथ ही उन्होंने इस कॉफी के पीछे की कहानी भी बताई है। संभावना ने बताया कि उनके पति अविनाश उन्हें खुश करने के लिए गोल्ड कॉफी मंगवाते हैं। दोनों इस कॉफी को पीने के लिए बेताब थे। मगर कॉफी पीने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे दोनों की खुशी का तो मानो कोई ठिकाना ही ना रहा हो।
गोल्ड कॉफी देख सरप्राइज हुई संभावना
बता दें, संभावना को कॉफी पीना काफी ज़्यादा पसंद है और ऐसे में अविनाश उनके बर्थडे पर उनकी फेवरेट जगह ले गए थे तो ये बात तो उनके लिए वैसे भी सोने पर सुहागा हो गयी। वहीं गोल्ड कॉफी को देखकर तो संभावना और भी ज़्यादा सरप्राइज हो गई थीं। गोल्ड कॉफी के बारे में संभावना ने बताया कि इसमें सिर्फ गोल्ड की लेयर लगी हुई है। बाकी इसका टेस्ट कुछ खास नहीं है। जिसके बाद संभावना को इस गोल्डन कॉफी का स्वाद तो बिल्कुल ही पसंद नहीं आया।
कॉफी ने लगाया सम्भावना को चूना
वहीं, संभावना के पति अविनाश ने बताया कि एक बार एक्सपीरियंस के लिए इस कॉफी को पीना ठीक है। लेकिन बार बार इसे पीना सिर्फ बेवकूफी और फ़िज़ूलख़र्ची हैं। गोल्ड कॉफी काफी महंगी होती है। काफी महंगी होने के कारण उन्होंने एक ही गोल्ड कॉफी मंगाई थी। एक ही कप कॉफी को दोनों ने शेयर किया। हालांकि इस कॉफी को पीने के लिए अविनाश को अच्छा चूना लग गया।
दाम सूनकर तो आपके भी उड़ जाएंगे होश
दरअसल, दुबई की इस 24 कैरेट गोल्ड कॉफी के सिर्फ एक कप की कीमत 31000 रुपए है जिसमे ना जाने कितनी कोफीज़ का सकती हैं। संभावना के अनुसार, यह कॉफी उन्हें अच्छी तो लगी, मगर इतनी अच्छी नहीं लगी कि वह उस पर 31000 रुपए खर्च कर दें। हालांकि, संभावना ने इश कॉफी के दाम तो नहीं बताए। जब हमने इस कॉफी के दाम को गूगल सर्च किया तो पता चला कि ये लगभग 31 हजार रुपए की है। वहीं, कॉफी पीने के बाद संभावना सेठ ने इस वीडियो में अपने पति से कहा, “इससे अच्छा तो मुझे तुम एक सोने की चेन दे देते, कम से कम पहन तो लेती।”