Samantha Oppenheimer ने नौकरी छोड़ ट्रैवलिंग को बनाया अपना शौक, घूम चुकी हैं 23 देश, अब बताती है लोगों को Tips... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Samantha Oppenheimer ने नौकरी छोड़ ट्रैवलिंग को बनाया अपना शौक, घूम चुकी हैं 23 देश, अब बताती है लोगों को Tips…

हाल ही में समांथा ओपहाइमर से जुड़ी एक खबर आई हैं। वो न्यूयॉर्क की रहने वाली है। 2018 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी क्योंकि वो अपनी नौकरी से बोर हो गई थी, और ट्रैवलिंग को ही अपनी जिंदगी बना लिया। इसके साथ ही वो लोगों को भी टिप्स भी देती हैं। समांथा ओपहाइमर इसलिए अपनी नौकरी को ही छोड़ दिया जिससे वो अच्छे-खासे पैसे कमाती है। नौकरी छोड़कर वो दुनिया घूमने निकल गई और अब लोगों को उसकी तरह ट्रैवलर बनने के तरीके सिखा रही है।

image 4709701

रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क की रहने वाली समांथा ओपहाइमर ने 5 साल पहले, यानी 2018 में अपनी नौकरी को अलविदा कह दिया था। वो न्यूयॉर्क में ही कैनन कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम कियी करती थी। पर वो अपनी 9 से 5 की नौकरी से बोर हो गई थी। इस वजह से अचानक ही एक दिन उन्होंने जॉब छोड़ दी और दुनिया घूमने निकल गईं। आपको बता दें कि नौकरी छोड़ने के बाद से आज तक वो 23 देशों की यात्रा कर चुकी हैं। वो खुद का एक ट्रैवल ब्लॉग चलाती हैं और साथ ही ओमियो नाम की एक ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट के लिए काम भी करती हैं।

image 8801773

उन्होंने बताया कि यात्रा करने के लिए पैसों की भी जरूरत पड़ती है। ट्वैवलिंग को फंड करने के लिए यात्रा करने के दौरान कुछ-कुछ ऐसे काम करती हैं, जिससे उन्हें पैसे मिल जाते हैंकिसी के पालतू जानवरों की देखभाल कर पैसे कमाती हैं। कभी वो हॉस्टल्स में रुककर वॉलेंटियर का काम करती हैं और उनके कामों में हाथ बंटाती हैं। इसके साथ ही वो एक ऑनलाइन स्टोर भी चलाती हैं। उन्होंने अपनी यात्राओं के अनुभव से लोगों को बताया है कि वो भी कैसे नौकरी छोड़कर यात्रा कर सकते है।

image 1916953

उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि आखिरी समय तक होटल ना बुक करें, क्योंकि उस वक्त ज्यादा मेहंगा होता है। ऐसे में घूमने के लिए ऑफ सीजन चुनें। जगह बचाने वाले ट्रैवल बैग्स का प्रयोग करें। आवश्यकता की हर चीज रखें। किसी भी जगह जाने से पहले रूट तय कर लें। ट्रेन और बस की सुविधा का प्रयोग करना करें, ये आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा देते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।