सलमान खान की फिल्म पार्टनर का बेटा अब दिखता है और भी ज्यादा हैंडसम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान की फिल्म पार्टनर का बेटा अब दिखता है और भी ज्यादा हैंडसम

NULL

बॉलीवुड में हर साल नई-नई कई हिट फिल्में बनती हैं जो सालो तक दर्शको के दिलो दिमाग में अपनी छाप छोड़ जाती है। बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी क्यूटनेस से दर्शको के दिलों में अपनी एक खास छवि बना लेते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जो लोगों के काफी फेवरेट हैं।

Salman Khan's Sonयदि बात बॉलीवुड के चाइल्ड आर्टिस्ट की जाए तो सालों बाद यह चाइल्ड आर्टिस्ट काफी बड़े हो जाते हैं कि इन सभी हो पहचान पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।Ali Haji

आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के एक ऐसे ही क्यूट छोटे बच्चे के बारे में जो हो गया है अब काफी बड़ा और दिखने लगा है काफी स्मार्ट। साल 2007 में आयी सलमान औैर गोविंदा की फिल्म पार्टनर बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी।Ali Haji

आप सभी को फिल्म में एक छोटा सा क्यूट बच्चा तो याद ही होगा। जो फिल्म में सलमान की गाड़ी को बैट से तोड़ता है। रोहन का रोल निभाने वाले चाइल्ड एक्टर का नाम हाजी अली है।Ali Haji

उस समय अली की उम्र सिर्फ 8 साल थी और उन्होंने फिल्म में सिंगल मदर बनीं लारा दत्ता नैना के बेटे का रोल निभाया था। इस फिल्म में लोगों ने सलमान और हाजी की खट्टïी मीठी केमिस्ट्री को काफी पंसद किया था।Ali Haji

अली हाजी की उम्र फिलहाल 18 साल हो गयी है अली हाजी एक मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट है और ये मुंबई से ही है अली हाजी के पिता जी का नाम मुर्तजा हाजी है और वो अपने बेटे को एक्टिंग के लिए खूब प्रमोट और सपोर्ट भी करते है।ali haji

अली हाजी की आप पार्टनर के वक्त की फोटोज और अभी की फोटो को मिलायेंगे तो देखकर के आपको पता भी नही चलेगा कि ये वही छोटा क्यूट एक्टर है जो ऐसा स्मार्ट और लडकियों का चहेता बन चुका है।Ali Haji

बता दें कि अली हाजी आमिर  काजोल की फिल्म फना में उनके बेटे रोहाल का रोल निभा चुके हैं। इसके अलावा भी सैफ अली खान-रानी मुखर्जी की फिल्म तारा रम पम में भी उनके बेटे का किरदार निभाया था। अली हाजी जल्द ही आने वाली फिल्म द फील्ड में नजर आएंगे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।