सैफ अली खान ने इस वजह से दिया था अपनी पहली पत्नी को तलाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैफ अली खान ने इस वजह से दिया था अपनी पहली पत्नी को तलाक

NULL

जब भी बॉॅलीवुड की बात आती है तो पटौदी खानदान की बात जरूर होती है और पटौदी खानदान के बारे में तो सब ही अच्छे से जानते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान और उनके परिवार वालों की बात हम कर रहे हैं। सैफ अली खान आज बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम हैं। लेकिन एक ऐसा भी समय था जब सैफ अली खान को कोई भी नहीं जानता था।

2 318

सैफ अली खान ने जब अपने कैरियर की शुरूआत की थी तो उस समय कोई भी उन्हें नहीं जानता था और उनकी सारी ही फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। वही अगर हम उनकी निजी लाइफ की बात करे तो ये तो सभी जानते है कि सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी। जो उस समय की टॉप एक्ट्रेस में से एक थी।

3 243

जी हां बता दे कि उस समय अमृता सिंह की सभी फिल्मे एक के बाद एक सुपरहिट हो रही थी। गौरतलब है कि सैफ और अमृता सिंह की पहली मुलाकात राहुल रावेल की फिल्म बेखुदी के सेट पर हुई थी। हालांकि तब सैफ ये बात काफी अच्छी तरह से जानते थे कि अमृता उनसे उम्र में बड़ी है।

4 193

मगर फिर भी अमृता को लेकर उनका प्यार परवान चढ़ चुका था। मगर अफ़सोस कि जब राहुल रावेल को इस बारे में पता चला कि सैफ फिल्म से ज्यादा अमृता पर ध्यान दे रहे है, तो उन्होंने सैफ अली खान को फिल्म से निकाल कर कमल सदाना हो उनकी जगह कास्ट कर लिया।

5 182

हालांकि इसके बाद भी सैफ ने अमृता का पीछा नहीं छोड़ा और उनके घर खाना खाने के लिए भी चले गए। यहाँ तक कि दोनों ने मिल कर जल्दी ही शादी करने की डेट भी फाइनल कर ली। आपको जान कर ताज्जुब होगा कि सैफ ने अमृता से गुप्त तरीके से शादी की थी, क्यूकि उनके पिता नवाब पटौदी इस शादी के खिलाफ थे।

7 138

बरहलाल अमृता उस समय एक बेहतरीन और कामयाब अभिनेत्री बन चुकी थी, जब कि सैफ उनके सामने कुछ भी नहीं थे। अब यूँ तो अमृता ने शादी के बाद अपने फ़िल्मी करियर की लगाम और ज्यादा कस ली थी, लेकिन साथ ही वो अपने गृहस्थ जीवन पर भी काफी ध्यान दे रही थी।

6 160

ऐसे में सैफ अली खान के सर से अमृता के प्यार का भूत उस वक्त उतरा जब अमृता उन्हें फ्लॉप एक्टर कहने लगी। जी हां दरअसल सैफ उस दौर में इतने सफल अभिनेता नहीं थे। जिसके कारण अमृता और सैफ का रिश्ता बद से ज्यादा बदत्तर हो गया। यानि उन दोनों का रिश्ता इसके बाद बिगड़ता चला गया।

8 101

वो कहते है न कि जो शादी परिवार की मर्जी के खिलाफ गुप्त तरीके से और जल्दबाजी में की जाए, उसका अंजाम कभी सही हो ही नहीं सकता। बरहलाल सैफ और अमृता की शादी का अंत भी कुछ ऐसा ही था। हालांकि रिश्ता बिगड़ने के बाद सैफ करीब दस साल तक अमृता से दूर रहे और फिर उनसे तलाक भी ले लिया।

9 53

बता दे कि अमृता से अलग होने के बाद उन्होंने रोजा नाम की एक मॉडल को डेट करना शुरू कर दिया था। हालांकि इन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। जिसके बाद करीना कपूर सैफ अली खान के दिल को कुछ इस कदर पसंद आई कि इन दोनों ने शादी करके अपने प्यार भरे रिश्ते को एक नया नाम दे दिया।

11 35

वैसे आपको जान कर हैरानी होगी कि जब सैफ की पहली शादी हुई थी, तब करीना एक छोटी सी बच्ची थी। ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि सैफ की उम्र करीना से कितनी बड़ी होगी। मगर वो कहते है न कि प्यार में हमारे बॉलीवुड स्टार कभी उम्र नहीं देखते। बरहलाल हम तो यही उम्मीद करते है कि सैफ और करीना की ये जोड़ी अब हमेशा सलामत रहे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।