नहीं देखें होंगे ऐसे चोर,जो रेल का 56 टन का पुल ही उठाकर फुर हो गए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नहीं देखें होंगे ऐसे चोर,जो रेल का 56 टन का पुल ही उठाकर फुर हो गए

हर कोई इंसान अपनी मेहनत की कमाई को संभालकर रखता है। ताकि कोई भी चोर उस पर अपनी

हर कोई इंसान अपनी मेहनत की कमाई को संभालकर रखता है। ताकि कोई भी चोर उस पर अपनी बुरी नजर न डाल सके। लेकिन इस दुनिया में कई सारे चोर ऐसे भी हैं जो किसी इंसान की मेहनत की कमाई नहीं बल्कि सरकार की चीजों पर ही हाथ साफ कर लेते हैं। जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें चोरों ने रेल का पुल ही चोरी कर लिया है। बता दें कि ये मामला रूस का हैं। जहां पर चोरों को कुछ और नहीं मिल पाया तो वह रेल का पुल ही चोरी करके ले गए। 
1559821817 screenshot 8

पूरा का पूरा पुल चोरी करके ले गए चोर 

ये मामला रूस का है। वैसे यहां के चोर तो काफी ज्यादा मेहनती निकले। उन्होंने रेल का पुल ही चोरी कर लिया। पुल स्टील का था। ये पुल Murmansk में स्थित है। इस की लंबाई 23 मीटर है और इस पुल में 56 टन स्टील लगा हुआ था। लेकिन यहां के बाकी चोरों से हट कर निकले। उन्होंने इस पुल को ही चोरी कर लिया यानि चोर 56 टन स्टील लेकर नौ दो ग्यारह हो निकले और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हो सकी।
1559821853 untitled 8 1
वहीं जब ये मामला Kirovsk पुलिस स्टेशन में किसी किसी ने इस पूरी घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को आंशका है कि ये चोरी इसके मालिकों ने ही करवाई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक भी साफ-साफ कुछ भी नहीं कहा है। पूरा का पूरा पुल चोरी हो जाने के बाद भी यहां के स्थनीय लोगों को इस बात के बारे में नहीं पता चल पाया। 
1559821878 screenshot 9
वहीं पुलिस का कहना है कि पुल के सारे मैटल को पानी में नीचे खींचा गया होगा और इसके बाद इसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए होंगे। उसके बाद चोर यहां से ये सारा स्टील चुरा कर ले गए होंगे। वहीं पुलिस चोरों की तलाश में है। वैसे देखा जाए तो अक्सर चोरी के कई सारे मामले सामने आते हैं। लेकिन ये वाले चोर तो जरूरत से ही ज्यादा मेहनती निकले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।