Rupali Ganguly की सौतेली बेटी Isha को हुआ ट्रामा, पिता ने तोडा बेटी से रिश्ता, सौतेली मां पर लगाए आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rupali Ganguly की सौतेली बेटी Isha को हुआ ट्रामा, पिता ने तोडा बेटी से रिश्ता, सौतेली मां पर लगाए आरोप

पिता ने तोड़ा Rupali Ganguly के पीछे बेटी से रिश्ता

rupali ganguly 1 1680665955

रुपाली गांगुली पर भड़की सौतेली बेटी ईशा वर्मा गंभीर आरोप लगते हुए कहा उन्हें मेंटली, इमोशनली और फिजीकली अब्यूज करने का दावा किया है

114931684

मीडिया को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद ही पिता और रुपाली ने बात करने की कोशिश की

इस पूरे मामले पर ईशा करेंगी पूरे मैटर पर वीडियो स्टेटमेंट जारी, कहा रियलिटी में पिता को खो रही हूं। रुपाली की PR टीम आर्टिकल्स को हटाने को कोशिश में लगी है

Rupali Ganguly and Esha Verma

पोस्ट वायरल होते ही पिता ने पोस्ट हटाने को कहा। ईशा का कहना है की पिता ने कभी माफ़ी नहीं मांगी। पब्लिकली और पर्सनली मुझे अपना नहीं समझा

rupali ganguly 1 2024 09 926192909a9d9ae4aebcd1a944ad0126

रुपाली गांगुली पॉलिटिक्स में आने की कोशिश कर रही है। जो महिला सशक्तिकरण की वकालत करती हो उसके लिए यह विवाद सही नहीं है।

rupalisrepdufyad

ईशा ने बताया की वह यह सब पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही। फादर्स डे पर ईशा ने पिता को फ़ोन किया और पीछे से रुपाली छिलने लगी थी।

Untitled design 2024 11 05T120012.466 2024 11 080854ccb25d116b31429c4d578a533c

रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को फादर्स डे के दिन चिल्लाते हुए कहा कैसे अश्विन को फोन किया ? रुपाली मेरे माता पिता को आपस में मिलने से रोकती है

67fd84c9195b20a1d05e261897941fc71730717218679276original

ईशा का कहना है की वह यह सब सिम्पथी के लिए नहीं कर रही। ईशा को पिता की प्रॉपर्टी नहीं चाहिए, ईशा ने कहा इस वजह से वह खाना भी नहीं पा रही

rupali ganguly got emotional for husband

इस पुरे विवाद पर ईशा की सौतेली मां रुपाली गांगुली ने चुप्पी थमी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।