गुलाब को फूलों का 'राजा' तो इसे कहा जाता है 'रानी', जानें क्या है ये कहानी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुलाब को फूलों का ‘राजा’ तो इसे कहा जाता है ‘रानी’, जानें क्या है ये कहानी?

गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि फूलों की रानी किसे

प्रकृति में फूल ही ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर एक काम में किया जाता है। चाहे कोई पैदा हो या फिर मरे, चाहे फिर किसी को अपने प्यार का इजहार ही क्यों ना करना हो। हर एक काम के लिए फूलों का यूज किया जाता है और उनकी महक पूरे घर को महका देती है और हर किसी के दिल को छू लेती है। घर की सजावट से लेकर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए लोग गुलाब के फूलों का इस्तेमाल करते हैं।
1691920666 red rose
फूलों की रानी किसे कहते हैं?
1691920715 pari2
गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि फूलों की रानी किसे कहते हैं। जैसे गुलाब को फूलों का किंग है तो चमेली फूलों की क्वीन है। जी हां चमेली के फूल को ही फूलों की रानी का टाइटल दिया गया है। चमेली के फूल से बहुत ही मनमोहक खुशबू आती है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है।
क्यों कहते हैं फूलों की रानी
1691920724 shutterstock 1151258189
इत्र, चाय और पारंपरिक समारोहों हर जगह चमेली का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए चमेली की खेती बड़े लेवल की जाती है। चमेली एक ऐसा फूल है जो किसी को भी अपनी खुशबू से मनमोहक और मंत्रमुग्ध कर सकता है। इसके अलावा चमेली के फूल अपनी कोमलता के लिए भी जाने जाते हैं। चमेली के फूलों में व्हाइट या येलो कलर की पंखुड़ियां और एक तार जैसी आकृति होती है। चमेली की सुंदरता ने ही इसे फूलों की रानी का खिताब दिलाया है।
औषधीय और चिकित्सीय गुण
चमेली का फूल ना सिर्फ देखने में खूबसूरत होता है बल्कि इसमें कई सारे औषधीय गुण भी मौजूद हैं। चमेली की सुखदायक और शांत प्रभाव की वजह से इसके तेल का यूज आरोमाथेरेपी और त्वचा की देखभाल में किया जाता है। चमेली की चाय दिल के लिए काफी लाभदायक होती है और अनिद्रा के लिए भी इसके परफ्यूम बहुत फायदेमंद होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।