फूलों में सबसे ज्यादा लोगों को गुलाब पसंद होते हैं और उनकी खुशबू हर किसी को अपना बना लेती है। रोज देकर अपने प्यार का इजहार करने का तरीका तो सालों पुराना है। आज भी कई लोग इसी अंदाज में अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं। ज्यादातर लोगों का मानना है कि गुलाब से अच्छा और सस्ता गिफ्ट तो शायद हो ही नहीं सकता है।
दुनिया का सबसे महंगा गुलाब
आपने आमतौर पर सिर्फ लाल रंग का ही गुलाब देखा होगा। फूलों का राजा गुलाब अलग-अलग रंगों और किस्म का होता है। आपने ज्यादा से ज्यादा 30 रूपये का एक गुलाब या फिर 100 रूपये का रोज बुके खरीदा होगा। मगर क्या आपने बता है कि दुनिया में एक ऐसा गुलाब का फूल है जिसकी कीमत करोड़ों में है। जी हां, सुनकर बेशक आपको यकीन ना हो लेकिन ये सच है। इसी वजह से इसे दुनिया का सबसे महंगा फूल माना जाता है।
द जूलियट रोज़
इस खास गुलाब का नाम द जूलियट रोज़ है और इसकी कीमत इतनी है कि कोई करोड़पति भी इसे खरीदने से पहले दस बार सोचेगा। बुके नहीं बल्कि महज एक गुलाब का फूल खरीदने के लिए ही आपको अपनी सारी प्रॉपटी लुटानी पड़े। जूलियट रोज़ दिखने में बेहद खूबसूरत होता है और इसकी महक चाय की हल्की-हल्की ख़ुशबू और किसी परफ़्यूम जैसी होती है।
130 करोड़ रुपये का एक गुलाब
द जूलियट रोज की कीमत करीब 130 करोड़ रूपये है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला इस गुलाब में ऐसी कौन सी खासियत है, जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। इस गुलाब की सबसे खास बात तो ये ही है कि इस गुलाब की खेती में 15 साल का लंबा समय लगता है और इसकी खेती में ही लगभग 5 मिलियन डॉलर यानि भारतीय मुद्रा में लगभग 37 करोड़ रुपये ख़र्च होते हैं।
द जूलियट रोज के जनक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गुलाब की खेती डेविड ऑस्टिन ने की थी। उन्होंने साल 2006 में पहली बार दुनिया को इस गुलाब की पहली झलक दिखाई थी। एक नहीं बल्कि कई सारे गुलाबों को मिलकर डेविड ने इसे तैयार किया था, इसी वजह से उन्होंने इसे द जूलियट रोज नाम दिया था। 2006 में डेविड ऑस्टिन ने द जूलियट रोज को पहली बार 10 मिलियन पाउंड यानी 90 करोड़ रुपए में बेचा था।