मामला यह है कि जितेंद्र उर्फ जीतू नामक युवक, जो कि विद्युत विभाग में एक प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर काम करता है. उसने एक कोबरा सांप को पकड़कर अपने गले में डाल लिया. बताया जा रहा है कि सांप गांव की एक टूटी दीवार से बाहर निकला था. जितेंद्र ने बिना किसी डर या समझदारी के उसे पकड़ लिया और उसके साथ खेलने लगा.
Viral Video: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां हैवतपुर गोसाईं गांव में एक युवक को ज़हरीले कोबरा सांप से मज़ाक करना भारी पड़ गया. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला लोगों के लिए एक गंभीर सीख बनकर सामने आया है कि जंगली जीवों के साथ लापरवाही किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला यह है कि जितेंद्र उर्फ जीतू नामक युवक, जो कि विद्युत विभाग में एक प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर काम करता है. उसने एक कोबरा सांप को पकड़कर अपने गले में डाल लिया. बताया जा रहा है कि सांप गांव की एक टूटी दीवार से बाहर निकला था. जितेंद्र ने बिना किसी डर या समझदारी के उसे पकड़ लिया और उसके साथ खेलने लगा.
वायरल हो रहा मामले का वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बार-बार सांप के मुंह को अपनी जीभ से छू रहा है और यहां तक कि उसे अपने मुंह के पास भी ले जा रहा है. इस लापरवाही का नतीजा बेहद भयानक निकला. एक क्षण में ही कोबरा ने उसकी जीभ पर काट लिया.
सांप के डसने के तुरंत बाद जितेंद्र ने उसे झटके से फेंक दिया. पास खड़े लोगों ने भी तुरंत हस्तक्षेप कर उसे सांप से दूर किया. शुरूआत में जितेंद्र की हालत स्थिर प्रतीत हुई, जिससे लगा कि वह खतरे से बाहर है. लेकिन कुछ समय बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. ये वीडियो एक्स पर @priyarajputlive के अकाउंट से शेयर किया गया है.
अस्पताल में भर्ती है शख्स, हालत गंभीर
तुरंत स्थानीय लोगों ने जितेंद्र को गजरौला के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे एक उच्च स्तरीय चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रेफर कर दिया. फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है और वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
जितेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बेटे हैं, जो मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि सांप अत्यंत ज़हरीला था, और जितेंद्र की हालत उसी वजह से गंभीर बनी हुई है.
ये कला दिखा रहे थे तभी सांप ने डस लिया. अब ये जिंदगी और मौत के बीच ICU में जंग लड़ रहे हैं. ये अपने गांव में अक्सर इस तरह की कलाकारी किया करते थे. लेकिन इस बार इन्हें सांप को Kiss करना महंगा पड़ गया. घटना यूपी अमरोहा की है. pic.twitter.com/15ZMYyz3c9
— Priya singh (@priyarajputlive) June 14, 2025
मथुरा में बड़ा हादसा: एक साथ गिरे 6 मकान, 3 की गई जान, मलबे में दबे कई लोग
सावधानी ही बचाव है
यह घटना न केवल एक व्यक्तिगत दुर्घटना है, बल्कि समाज के लिए चेतावनी भी है. ज़हरीले जीवों के साथ खेलने या उन्हें उकसाने से किस प्रकार जान पर बन सकती है, यह इस मामले से स्पष्ट होता है. जितेंद्र की ज़िंदगी अब डॉक्टरों के प्रयास और ईश्वर की कृपा पर निर्भर है.