RIL AGM 2023: बोर्ड से बाहर हुई Nita Ambani, Isha, Anant और Akash को मिली नई कमान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RIL AGM 2023: बोर्ड से बाहर हुई nita ambani, Isha, Anant और Akash को मिली नई कमान

गणेश चतुर्थी का वह दिन जिस दिन रिलायंस जिओ अपना फाइबर लॉन्च करने वाला है। हालांकि इस बात

रिलायंस इंडस्ट्री के एजीएम बैठक में काफी बड़े बदलाव हुए हैं। सामने वाली खबर के मुताबिक इस बोर्ड में आकाश आनंद और ईशा अंबानी को कई बड़ी और नई जिम्मेदारी दी गई है बोर्ड आफ डायरेक्टर के नॉन एक्जीक्यूटिव के रूप में निशा अंबानी आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति को अप्रूवल मिल चुकी है साथ ही आपको बता दे कि इस बैठक के बाद नीता अंबानी इस बोर्ड से बाहर हो गई है। 

रिलायंस इंडस्ट्री की है 46 वीं वार्षिक आम बैठक
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनको इस बोर्ड से कोई मतलब नहीं होगा नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन के चेयरपर्सन के पद पर बनी रहेगी। बता दे की हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्री के शहरों में काफी गिरावट दर्ज की गई है कंपनी के शेयर मामूली गिरावट के साथ 2462.20 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं इधर जिओ फाइनेंस के शेयर में मामूली तेजी आई और कंपनी के शेर 216 रुपए पर शेयर बाजार में ट्रेंड कर रहे हैं इसके साथ ही आपको यह भी बता दे की मार्केट का फिलहाल से देश की सबसे बड़ी रिलायंस इंडस्ट्री की है 46 वीं वार्षिक आम बैठक यानी की एजीएम है।
1693230025 ani 20221228082 0 1677906139477 1677906139477 1693183826608
2.6 लाख नए लोगों को रोजगार
इस एजीएम बैठक में मुकेश अंबानी ने बताया कि पिछले 10 सालों में रिलायंस इंडस्ट्री ने 150 अरब डॉलर का निवेश किया है अपनी बातों में आगे उन्होंने कहा कि किसी भी कॉरपोरेट ग्रुप की ओर से किया गया है सबसे बड़ा निवेश है मुकेश अंबानी ने अगिया में कहा कि वित्त वर्ष 2023 में रिलायंस ने 2.6 लाख नए लोगों को रोजगार दी है। आगे उन्होंने बताया कि रिलायंस में मौजूदा समय में ऑन रोल कर्मचारियों की संख्या लगभग 3.9 लाख के करीब हो चुकी है। हमने अपनी कंपनियों में इतने इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर पैदा किए हैं कि वह और कॉर्पोरेट के मुकाबले काफी ज्यादा है।
1693230064 untitled project (11)
गणेश चतुर्थी पर लॉन्च होगा रिलायंस जिओ फाइबर
इसके साथ रिलायंस अंबानी ने एक बड़ा एलान कर दिया जिसके तहत मुकेश अंबानी ने कहा कि 19 सितंबर यानी कि गणेश चतुर्थी का वह दिन जिस दिन रिलायंस जिओ अपना फाइबर लॉन्च करने वाला है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी हम नहीं कर रहे हैं लेकिन रिलायंस के जियो और फाइबर से लोगों को 5G नेटवर्क और बेहतरीन वॉयरलैस टेक्नोलॉजी के उसे करने में काफी ज्यादा सपोर्ट मिलेगी और यह सेवा घर और ऑफिस में वायरलेस ब्रॉडबैंड के साथ सर्विस देगा।
1693230083 untitled design 2023 04 04t103607 708
रिलायंस रिटेल की वैल्यूएशन बढ़ी 
अपनी बातों में मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि रिलायंस रिटेल की वैल्यूएशन 2020 में 4.18 लाख करोड़ को पैसे बढ़ाकर आज 8.5 लाख करोड रुपए हो गई है। बीते दो-तीन सालों में कंपनी को काफी ज्यादा मुनाफा हुआ है और कंपनी ने नेट प्रॉफिट 9181 करोड रुपए का किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।