गैंडो ने जंगल घूमने गए पर्यटकों को याद दिलाई उनकी नानी, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गैंडो ने जंगल घूमने गए पर्यटकों को याद दिलाई उनकी नानी, वीडियो वायरल

चिड़ियाघर या जंगल सफारी करने तो आप सभी कभी ना कभी तो जरूर गए होंगे। कई जानवरों को

चिड़ियाघर या जंगल सफारी करने तो आप सभी कभी ना कभी तो जरूर गए होंगे। कई जानवरों को वहां आपने देखा होगा और उनके बारे में जाना होगा। चिड़ियाघर में कभी आपको किसी जानवर ने परेशान किया हो या फिर आपकी गाड़ी के पीछे दौड़ा हो। अगर ऐसा आपके साथ नहीं हुआ है तो फिर यह मामला आपके लिए काफी दिलचस्प होगा। 
1566910277 jungle safari
सोशल मीडिया पर इन दिनों साउथ अफ्रीका की जंगल सफारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने लोगों को चौंका कर रख दिया है। साबी सैंड्स इलाके में पर्यटकों का एक समूह जंगल सफारी में  तेंदुओं को देखने गया था। लेकिन उस समूह के पीछे गैंडो की एक फौज ही लग गई।
 

1566910498 rhino

जंगल के जीवजंतुओं की तस्वीरें पर्यटक अपने साथियों के साथ पर्यटक सफारी वाहन में बैठकर कर रहे थे। इसी दौरान जंगल के कुछ सफेद गैंडों ने उन सभी पर्यटकों पर हमला कर दिया। इसमें सबसे सही बात यह रही कि वह सभी लोग वहां से समय पर ही भाग गए थे। 

पर्यटकों की गाड़ी के पीछे गैंड बहुत आक्रामक होकर भाग रहे थे तभी ड्राइवर ने गाड़ी को तेजी से वहां से भगा दिया लेकिन गैंडों ने गाड़ी का पीछा करना नहीं छोड़ा। पर्यटक सफारी वाहन को ड्राइवर ने तेजी से भागाया लेकिन गैंडों नेे फौज ने भी हार नहीं मानी और उनका पीछा किया।
1566910572 rhino 1
करीब 2 मिनट तक गैंडों ने पर्यटकों की गाड़ी का पीछा किया। कहीं झाड़ियों के पीछे उसके बाद वह छुप गए। इस मामले पर बोशॉफ ने कहा कि मुझे पहले लगा कि वह ऐसे ही थोड़ी दूर पीछा करेंगे लेकिन वह तो रुक ही नहीं रहे थे। 
1566910634 rhino 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।