रिटायर एयर मार्शल ने 90 साल की उम्र में लगाए Pull Ups, यूजर्स ने की जमकर तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिटायर एयर मार्शल ने 90 साल की उम्र में लगाए Pull Ups, यूजर्स ने की जमकर तारीफ

सोशल मीडिया पर एक रिटायर एयर मार्शल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। रिटायर एयर मार्शल का

सोशल मीडिया पर एक रिटायर एयर मार्शल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। रिटायर एयर मार्शल का नाम पीवी अय्यर है और उनकी उम्र 90 साल की है। पीवी अय्यर की उम्र 90 साल की है लेकिन वह इस उम्र में भी पल अप्स मारते हैं। 
1561289405 untitled 2 15
इनका पुल अप्स मारते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और उनका यह वर्कआउट देखकर लोग बहुत इंस्पायर हुए हैं। पीवी अय्यर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर उनके बेटे परम अय्यर ने साक्षा किया है। परम अय्यर पेयजल एवं स्वच्छता में सेक्रेटरी के तौर पर काम करते हैं। 

परम अय्यर से इंस्पायर हुए लोग

1561288789 screenshot 8
1561288824 screenshot 9
1561288858 screenshot 10
1561288896 screenshot 11
1561288929 screenshot 12
1561288968 screenshot 13
1561289005 screenshot 14
1561289037 screenshot 15
1561289062 screenshot 16
बता दें कि परम अय्यर ने अपने पिता का यह वीडियो पिछले साल 2018 में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। परम अय्यर ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा कि वह रोज 10 किलोमीटर दौड़ते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।