देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
हमारा हर कदम देश की दिशा में हो
हर सांस में भारत की महक हो
गणतंत्र दिवस पर यह सच्ची शायरी है
हमारे देश की एकता और समृद्धि हो
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरों धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
नशा तिरंगे की आन का है
उसकी शान का है
लहराएंगे यह तिरंगा
क्योंकि नशा हिंदुस्तान का है
हैप्पी रिपब्लिक डे 2025
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है
पूछकर की नहीं जाती
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
Republic Day Slogans: देशभक्ति के 8 नारे, रिपब्लिक डे पर दिलाएंगे गर्व का एहसास