Republic Day 2025 Wishes: इस रिपब्लिक डे अपनों को भेजें ये देशभक्ति भरे संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Republic Day 2025 Wishes: इस रिपब्लिक डे अपनों को भेजें ये देशभक्ति भरे संदेश

Republic Day 2025 Wishes: इस रिपब्लिक डे पर भेजें देशभक्ति से भरे शुभकामना संदेश

india flag 8

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

india flag 7

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

india flag 5

हमारा हर कदम देश की दिशा में हो
हर सांस में भारत की महक हो
गणतंत्र दिवस पर यह सच्ची शायरी है
हमारे देश की एकता और समृद्धि हो
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

india flag 4

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरों धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

india flag 3

नशा तिरंगे की आन का है
उसकी शान का है
लहराएंगे यह तिरंगा
क्योंकि नशा हिंदुस्तान का है
हैप्पी रिपब्लिक डे 2025

india flag 9

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है
पूछकर की नहीं जाती
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

india flag 1

इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

india flag 8

दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

flag 12Republic Day Slogans: देशभक्ति के 8 नारे, रिपब्लिक डे पर दिलाएंगे गर्व का एहसास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।