गर्दन और कोहनी के कालेपन से जल्द निजात दिलाते हैं दादी मां के ये 2 अचूक नुस्खे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्दन और कोहनी के कालेपन से जल्द निजात दिलाते हैं दादी मां के ये 2 अचूक नुस्खे

अगर आप भी अपनी बॉडी में हो रहे इस तरह के कालेपन से दुखी हैं और इससे छुटकारा

फेस के साथ अगर हाथ,पैर और गर्दन की त्वचा भी दाग धब्‍बों से भरी हो तो हर किसी की नजर उस पर तुरंत पहुंच जाती है। खासतौर पर अगर गर्दन पर काली-काली लाइन बने हों तो ये दिखने में काफी बदसूरत लगते हैं। वैसे गर्दन पर पड़े ये निशान अगर बहुत दिनों तक रह जाये इन्हें साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।  गर्दन के ये दाग आसानी से जाते नहीं साथ ही कपड़ों को और  खराब कर देते हैं। वहीं गर्दन के अलावा कई लोगों की कोहनियों पर भी ये काले दाग नजर आते हैं।
1648557452 16
वैसे ये शिकायत स्किन केयर के अभाव और ड्राइनेस के कारण होती है। अगर आप भी अपनी बॉडी में हो रहे इस तरह के कालेपन से दुखी हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे घरेलु नुस्खें जिन्हे आजमाकर आप एक हफ्ते में इनसे छुटकारा पा सकते हैं।  खास बात ये नुस्‍खे स्किन के दाग को तो हटाएंगे ही, साथ ही  स्किन को ग्‍लोइंग भी बनाने में मदद करेंगे। 
1648557459 17

पहला उपाय
इस मिश्रण को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्‍मच बेसन लें और उसमें चुटकी भर हल्‍दी डालें। अब इसमें दो चम्‍मच कच्‍चा दूध मिलाकर एक पेस्‍ट तैयार कर लें। अब इस पेस्‍ट को अपनी गर्दन और कोहनी पर लगाएं और सूखनें के किये छोड़ दें। अब करीब 10 मिनट तक इसे सूखने के बाद इसे हाथों से रगड़ कर निकालना शुरू करें। यदि आप एक हफ्ते तक रोज नहाने से पहले ऐसा करेंगे तो कुछ ही दिनों में ये दाग गायब हो जाएंगे।
1648557491 15
दूसरा उपाय
गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए दूसरे उपाय के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में एक आलू लें और उसे पीसकर उसका जूस निकाल लें। अब इसमें 2 छोटा चम्‍मच चावल का आटा मिला और 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल मिला लें और इसे अच्‍छी तरह मिक्‍स करने के बाद इसे अपनी गर्दन और कोहनी पर लगाएं और आधा घंटा छोड़ दें।
1648557511 untitled 4
आपकी जानकारी के लिए बता दें  बेसन एक बेहतरीन स्क्रबर की तरह काम करता है जो स्किन से  डेड सेल्‍स को हटाने में काफी मददगार होता है। इसके यूज से पिगमेंटेशन की परेशानी का भी खात्मा होता है। वहीं आलू के जूस में एक कैटेकोलेज़ एंजाइम होता है जो पिगमेंटेशन को दूर करता है। इसके अलावा चावल के आटे से भी कालापन दूर किया जा सकता है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।