शेरवानी पहने इंडियन दूल्हे के लिबास में नजर आए एलन मस्क, फोटो देख ट्विटर सीईओ ने कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेरवानी पहने इंडियन दूल्हे के लिबास में नजर आए एलन मस्क, फोटो देख ट्विटर सीईओ ने कह दी ये बात

हाल ही में एआई ने दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक एलन मस्क की तस्वीरें बनाई

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारनामों ने बीते कुछ समय से लोगों को हैरान कर रखा है। इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा सामने आई तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं कभी भविष्य में दिल्ली कैसी दिखेगी, तो कभी दुनिया के अमीर लोग गरीबी में कैसे दिखेंगे, तो किसी सेलिब्रिटी की विभिन्न अवतारों में एआई फोटोज सामने आ जाती हैं।
1685863761 349540358 1500508097152392 8134652985507628928 n
इसी कड़ी में ट्विटर सीईओ एलन मस्क की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनका लुक देखकर लोग हैरान रह गए हैं। दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक एलन मस्क इस फोटो में भारतीय संस्कृति में रंगे हुए नजर आए। इन तस्वीरों में एलन मस्क ने भारतीय दूल्हे के अलावा विभिन्न के लिबास में दिखे थे, जिसमें वो काफी हैंडसम भी लग रहे थे।
1685863814 350271790 2167122626816806 5379574894917452567 n
दरअसल यह तस्वीर एआई जनरेटेड है और इसे सिडनी के एक आर्टिस्ट ने शेयर की है। अपनी इन तस्वीरों को देखने के बाद एलन मस्क भी इस पर रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाएं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क ने फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आई लव इट’ इसके बाद उन्होंने तिरंगे का इमोजी बनाया।
1685863903 screenshot 5
1685863909 screenshot 6
इन तस्वीरों को रोलिंग कैनवास प्रेजेंटेशन अकाउंट पर अपलोड किया गया है। फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘अगर भारतीय शादी में एलन मस्क हिस्सा लेते तो मेरे ख्वाबों में वह कुछ ऐसे होते। पहले हम ख्वाबों को कागज पर उतारते थे, अब हम एआई या कंप्यूटर को बताते हैं और वो असलियत में उसे बना देता है। ये देखकर मैं हैरान हूं। मुझे मालूम नहीं कि ये अच्छा है या बुरा। लेकिन टाइम तेजी से बदल रहा है और दुनिया भी।’
1685863784 screenshot 4
1685863790 screenshot 3
1685863796 screenshot 2
1685863802 screenshot 1
सोशल मीडिया पर ये फोटोज खूब सुर्खियां बटोर रही है और लोग इस पर जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। टेक्नोलॉजी और आर्ट के फ्यूजन से AI ने मस्क का भारतीय पारंपरिक परिधानों में जो मास्टरपीस बनाया है, उसकी हर कोई इंटरनेट पर तारीफ कर रहा है। एलन मस्क के कॉमेंट को 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर टिप्पणी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।