आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारनामों ने बीते कुछ समय से लोगों को हैरान कर रखा है। इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा सामने आई तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं कभी भविष्य में दिल्ली कैसी दिखेगी, तो कभी दुनिया के अमीर लोग गरीबी में कैसे दिखेंगे, तो किसी सेलिब्रिटी की विभिन्न अवतारों में एआई फोटोज सामने आ जाती हैं।
इसी कड़ी में ट्विटर सीईओ एलन मस्क की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनका लुक देखकर लोग हैरान रह गए हैं। दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक एलन मस्क इस फोटो में भारतीय संस्कृति में रंगे हुए नजर आए। इन तस्वीरों में एलन मस्क ने भारतीय दूल्हे के अलावा विभिन्न के लिबास में दिखे थे, जिसमें वो काफी हैंडसम भी लग रहे थे।
दरअसल यह तस्वीर एआई जनरेटेड है और इसे सिडनी के एक आर्टिस्ट ने शेयर की है। अपनी इन तस्वीरों को देखने के बाद एलन मस्क भी इस पर रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाएं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क ने फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आई लव इट’ इसके बाद उन्होंने तिरंगे का इमोजी बनाया।
इन तस्वीरों को रोलिंग कैनवास प्रेजेंटेशन अकाउंट पर अपलोड किया गया है। फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘अगर भारतीय शादी में एलन मस्क हिस्सा लेते तो मेरे ख्वाबों में वह कुछ ऐसे होते। पहले हम ख्वाबों को कागज पर उतारते थे, अब हम एआई या कंप्यूटर को बताते हैं और वो असलियत में उसे बना देता है। ये देखकर मैं हैरान हूं। मुझे मालूम नहीं कि ये अच्छा है या बुरा। लेकिन टाइम तेजी से बदल रहा है और दुनिया भी।’
सोशल मीडिया पर ये फोटोज खूब सुर्खियां बटोर रही है और लोग इस पर जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। टेक्नोलॉजी और आर्ट के फ्यूजन से AI ने मस्क का भारतीय पारंपरिक परिधानों में जो मास्टरपीस बनाया है, उसकी हर कोई इंटरनेट पर तारीफ कर रहा है। एलन मस्क के कॉमेंट को 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर टिप्पणी की है।