शादी के बाद पत्नी के मायके जाने पर पति को सबसे ज्यादा ख़ुशी होती है और भई आखिर हो भी क्यों ना ससुराल में मिलने वाला मान-सम्मान, आओ-भगत, और न जाने कितने लोग आगे पीछे घूमते ही रहते हैं। लेकिन अगर पत्नी के साथ पति को भी मायके जाना पड़ता है तब शुरू होती है असली परेशानी. किसी भी मर्द को तब तक अपनी पत्नी के मायके जाने में ख़ुशी नहीं मिलती, जब तक वहां उसकी खूबसूरत साली इंतजार ना कर रही हो. वरना पतियों के लिए ये किसी सजा से कम नहीं होता. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही पति ने अपनी तकलीफ बयान की. शख्स को अपनी पत्नी के साथ उसके मायके जाना था लेकिन उसने साफ़ इंकार कर दिया.
पति द्वारा ना सुनने के बाद पत्नी ने अपने शौहर को झाड़ू से पीटने की तैयारी कर ली. झाड़ू देखते ही शख्स ने अपनी परेशानी बयान कर दी. उसके जवाब को सुनने के बाद हर किसी की हंसी छूट गई. दरअसल, बीवी के मायके में रहने वाले बच्चों की संख्या की वजह से शख्स पत्नी के साथ नहीं जाना चाहता था. उसने जिस तरह से अपनी परेशानी बयान की, उसने वीडियो को वायरल कर दिया. लोग भी वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
नहीं जाऊंगा ससुराल करलो कुछ भी आज
वायरल वीडियो में शौहर नीले रंग की लूंगी में नजर आया. उसकी पत्नी ने जब सुना कि शौहर उसके साथ मायके नहीं जाना चाहता तो उसने झाड़ू के साथ पति की पिटाई की तैयारी कर दी. पत्नी ने शौहर की शर्ट खींची और उसे नीचे गिरा दिया. इसके बाद भी शख्स ने ससुराल ना जाने की रट जारी रखी. जब पत्नी ने पूछा कि वो क्यों नहीं जाना चाहता तो बेहद गुस्से में उसने वजह बताई. ससुराल में बच्चों को पैसे देने के डर से शख्स वहां नहीं जाना चाहता था.
53 बच्चों की फ़ौज
शख्स ने बताया कि उसके ससुराल में टोटल 53 बच्चे हैं, जैसे ही वो वहां जाता है, सभी बच्चे उससे पैसे मांगने लगते हैं. अगर सबको दस रुपये भी दिए जाए, तो टोटल 530 का खर्च पक्का है. आज के समय में दस रूपये देने का चलन है नहीं. ऐसे में और भी ज्यादा खर्चा. इस वजह से वो ससुराल नहीं जाना चाहता. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया. एक शख्स ने लिखा कि वो इसका दर्द समझ सकता है. वहीं एक ने लिखा कि 53 बच्चे बाप रे बाप.