रैपिडो ड्राइवर निकला बड़ी कंपनी का कॉर्पोरेट मैनेजर-Rapido Driver Turns Out To Be A Corporate Manager
Girl in a jacket

रैपिडो ड्राइवर निकला बड़ी कंपनी का कॉर्पोरेट मैनेजर, महिला ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

rapido driver

भारत की बेंगलुरु सिटी हमेशा अपने ट्रैफिक जाम के लिए मशहूर रहती है। लेकिन इस बार ये शहर अपनी उदारता के लिए सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ‘ये बेंगलुरु है भैया, यहां कुछ भी संभव है’… कहते हुए सोशल मीडिया पर एक लड़की ने इस शहर का एक दिलचस्प किस्सा लोगों के साथ शेयर किया है।

Rapido

 

 

ड्राइवर निकला मैनेजर

श्रुति नामक एक महिला उस समय हैरान रह गई जब उसके बाइक ड्राइवर ने उसे बताया कि वह एक बड़ी कंपनी में कॉर्पोरेट मैनेजर है। दरअसल, सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व टि्वटर) पर @Shruwa1 नामक अकाउंट ने रैपिडो को टैग कर लिखा, ‘रैपिडो वाला बंदा तो एक बड़ी कंपनी का कॉर्पोरेट मैनेजर निकला। उसने बताया कि वो लोगों को रिजनेबल अमाउंट में उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद करना पसंद करता है’। ड्राइवर की बातें सुनकर श्रुति इतनी हैरान हुईं कि उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं दोहराती हूं कि बेंगलुरु में कुछ भी संभव है’।

रैपिडो ने भी किया रिएक्ट

इस पोस्ट ने कई यूजर्स का ध्यान खींचा, जिसमें रैपिडो ने भी रिएक्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। रैपिडो ने लिखा, हाय श्रुति, हम अपने कैप्टन के लिए आपके दयालु शब्दों के लिए आभारी हैं। आपकी पोस्ट पढ़ने के बाद, हम सच में काफी खुश हैं। रैपिडो के साथ सवारी करते रहें।

यूजर्स ने भी किया रिएक्ट

इस पोस्ट को देख यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब आपको लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं है’। वहीं अन्य ने लिखा, ‘कैप्टन का नाम क्या था’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।