बाघिन के प्यार में रणथंभौर टाइगर रिजर्व के दो बाघ आपस में भिड़ गए, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाघिन के प्यार में रणथंभौर टाइगर रिजर्व के दो बाघ आपस में भिड़ गए, वीडियो हुआ वायरल

राजस्‍थान के रणथंभौर नेशनल पार्क का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

राजस्‍थान के रणथंभौर नेशनल पार्क का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो बाघ एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। राणथंभौर नेशनल पार्क के आईएफएस अधिकारी ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है और बताया है कि बाघ टी57 और टी58 लड़ रहे हैं। 
1571386457 leopard fight each other
बुधवार को यह वीडियो साझा करके कासवान ने कहा कि यह दोनों भाई बहुत ही क्रूर और हिंसक तरीके से लड़ाई कर रहे हैं। रणथंभौर गाइड्स के अनुसार सिंगस्थ नाम टी57 बाघ का है और रॉकी टी58 बाघ का नाम है। ये दोनों बाघ जयसिंघपुरा क्षेत्र की बाघिन शर्मीली के बेटे हैं और भाई हैं। 
1571386538 two male tiger fight
बता दें कि कासवान ने वीडियो शेयर करके यूजर्स को बताया कि टी39 नंबर की बाघिन नूर इसी के लिए यह दोनों भाई बाघ लड़ रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पीछे झाड़ियों में एक बाघिन खड़ी हुई है और यह दोनों उसके सामने लड़ रहे हैं। जैसे ही दोनों बाघ की लड़ाई बढ़ती है वहां से बाघिन भाग जाती है। 
1571386553 tigers fight
यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो पर अब तक सैकड़ों कमेंट और 24 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कासवान ने बताया कि टी57 इस लड़ाई में जीत गया। साथ ही बताया कि बाघों की इस लड़ाई में दोनों में से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।