बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ दिनों से विवादों का विषय बने हुए है। भक्तों को प्रवचन देकर सभी परेशानियों को दूर करने का दावा करते है उनका दावा है कि वो किसी भी इंसान की कोई भी बात बिना बताए उनके मन में क्या चल रहा है यहां सब कुछ जान सकते है।बता दें कि धीरेन्द्र शास्त्री को उनके प्रवचन के दौरान लोगों के ऊपर चमात्कारों को लेकर आलोचना की जा रही है।
क्या था पूरा विवाद जानें?
कुछ दिन पहले नागपुर समिति ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर अन्धविश्वास का आरोप लगाया थे, जिसके बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है, हालाँकि बागेश्वर धाम सरकार को हिन्दू संगठन की ओर से जमकर समर्थन मिल रहा है, वहीं अब योग गुरु रामदेव ने धीरेन्द्र शास्त्री की आलोचना करने वालों पर जमकर हमला बोला है।
रामदेव ने कृष्ण शास्त्री के समर्थन में क्या बोला?
योग गुरु बाबा रामदेव ने राजस्थान चूरु में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में कहा है कि हर जगह पाखंड नहीं ढूंढना चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि जो दिख रहा है, वह सच और जो आंखों से दिख रहा है वो केवल 1 फीसदी ही है। रामदेव ने मीडिया वालों से अपील की है कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में मदद करें।
आलोचनाकारों पर क्या दिया बयान ?
स्वामी रामदेव ने अपने बयान में कहा कि कुछ पाखंडी धीरेंद्र शास्त्री पर उनके चमत्कारों को लेकर उन पर हमला बोल रहे है। वह लोग पूछ रहे है कि बलाजी की कृपा क्या है,हनुमान जी की कृपा क्या है? जिन्हें बाहर की आंखों से देखना हो वो धीरेंद्र शास्त्री से पूछे, लेकिन जिन्हें तर्क-वितर्क करना हो वो रामभद्राचार्य जी के पास आ जाओ और चमत्कार देखना हो तो इनके शिष्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास चले जाओ.