Vande Bharat Express : वंदे भारत ट्रेन असल में तेज़ है और इसमें बहुत सारी अच्छी सुविधाएं भी हैं जिसकी वजह से ये लोगों के बीच फेमस है। लोग इसे इतना पसंद करते हैं कि इसके वीडियो (Vande Bharat Express) और तस्वीरें इंटरनेट पर अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। फिलहाल हाल ही में रेलवे ने एक वीडियो भी अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।
जिसमें दिखाया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस कितनी तेज़ चलती है। इस वीडियो को भारतीय रेलवे ने खुद वंदे भारत एक्सप्रेस के केबिन से टाइमलैप्स में बनाया और उसे शेयर किया है। वीडियो (Vande Bharat Express) को अभी काफी लोग देख रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
The #VandeBharat experience lived by a few, on your screens!
Delve into unparalleled perspective with the loco pilot’s view as the #VandeBharatExpress progresses to its destination.
📹 Credits: Saurabh Raut pic.twitter.com/QTtV5YzUL7
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 8, 2024
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @RailMinIndia नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया
इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक ट्रेन अपने स्टार्टिंग प्वाइंट से अपने डेस्टिनेशन प्वाइंट की ओर चलनी शुरू होती है। ट्रेन बहुत तेजी से जा रही है, इसलिए ऐसा लग रहा है जैसे वह आसमान (Vande Bharat Express) में उड़ रही हो। ट्रेन कितनी तेज चल रही है ये देखकर लोग वाकई हैरान रह गए। लेकिन असल में, टाइम लैप्स वीडियो बनने की वजह से यह असल में जितना तेज़ है उससे भी अधिक तेज़ दिखाई दे रहा है। रेलवे ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन (Vande Bharat Express) में लिखा है- ‘आपकी स्क्रीन पर दिख रहे वंदेभारत का अनुभव कुछ लोगों ने लाइव किया है, लोको पायलट के क्लोज व्यू के साथ देखें ये शानदार नजारा, #Vandebharatexpress अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही है।
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
रेलवे द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो को अब तक 1,21,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो (Vande Bharat Express) पर कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वंदे भारत का केबिन व्यू तो कमाल का है। दूसरे ने लिखा- ये सुरक्षा की दृष्टि से विल्कुल भी ठीक नहीं है, आम लोगों को ये दिखाना कि ट्रेन कैसे चलती है। जबकि कई लोग वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) की स्पीड को देख हैरान हो गए और कमेंट कर लिखा- इस ट्रेन की तो गजब की स्पीड है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।