15 साल के काम के बाद नौकरी छोड़, लड़की बनी 'पूर्णकालिक बेटी' अब माँ-पिता से लेती है हर महीने की सैलरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

15 साल के काम के बाद नौकरी छोड़, लड़की बनी ‘पूर्णकालिक बेटी’ अब माँ-पिता से लेती है हर महीने की सैलरी

इसके अलावा वो सभी काम करती है, जो उसके लिए महत्वपूर्ण होता है। पर उसके माता-पिता उसको लगातार

आपने माँ-बाप की सेवा करना लगभग हर भारतीय का सबसे बड़ा कर्म होता है, पर आज कल वेस्टन देशों के प्रभाव में आने के बाद से अपने देश के कुछ लोग भी अपने कर्म से भटकते जा रहे है। अब हाल ही में अपने पड़ोसी देश चीन से एक खबर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। 
आपको भी पता है आज कल सभी जगहों पर नौकरी को लेकर काफी मारामारी रहती है, इस लड़की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ पर इस दिक्कत से बाहर आने के उसके माता-पिता ने एक तरकीब निकल दे। चीन की एक महिला ने नौकरी के दिक्कत से निपटने का बेहतरीन तरीका ढूंढ लिया। निआनन नाम की एक चीनी महिला ने अपनी नौकरी छोड़कर और “पूर्णकालिक बेटी” बनकर चीन में सोशल मीडिया पर एक बड़े चर्चे को जन्म दिया है। 
1688207266 untitled project (9)
जानकारी के अनुसार नियानन ने 15 वर्षों तक एक समाचार एजेंसी में काम किया था, लेकिन 2022 में उनकी भूमिका में बदलाव आया, जिससे तनाव का स्तर बढ़ गया और लगातार उसको अपने माँ-बाप के पास उपलब्ध रहने की आवश्यकता महसूस हुई। 
1688207280 untitled project (10)
इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, उसके माता-पिता मदद की पेशकश करने के लिए आगे आए। अपने माता-पिता की 100,000 युआन से अधिक की रिटायर पेंशन से 4,000 युआन के मासिक भत्ते की पेशकश दी, जिसके बाद नियानन ने अपनी नौकरी छोड़ने और “पूर्णकालिक बेटी” बनने का सोचा। 
1688207288 9fe1a816e822cf9717d96e3c7f967c94 (1)
अब वो लड़की हर सुबह, वह अपने माता-पिता के साथ डांस करने के लिए एक घंटा और घर के सामान लाने के लिए उनके साथ जाती है। शाम को वह अपने पिता के साथ मिलकर रात का खाना बनाती है। इसके अलावा वो सभी काम करती है, जो उसके लिए महत्वपूर्ण होता है। पर उसके माता-पिता उसको लगातार कहते रहते है “यदि तुम्हें कोई अधिक अच्छी नौकरी मिल जाए, तो तुम वह कर सकती हो। 
1688207375 untitled project (11)
यदि तुम काम नहीं करना चाहती, तो घर पर रहो और हमारे साथ समय बिताओ।” मार्केट में नौकरी की अधिक दिक्कत और थका देने वाले कार्य शेड्यूल के विकल्प के रूप में “पूर्णकालिक बेटी” होने की अवधारणा ने चीन में युवा व्यक्तियों के बीच लोकप्रियता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।