नवरात्रि में पोछा लगाने के पानी में डाले ये एक चीज,नहीं करेंगी परेशानी घर में प्रवेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवरात्रि में पोछा लगाने के पानी में डाले ये एक चीज,नहीं करेंगी परेशानी घर में प्रवेश

आइए जानते हैं कि घर में पोछा लगाते समय कौन सी चीज डाले जिससे कि घर की सारी

नवरात्रि में देवी की उपासना से हर मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है। शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर 2022 से प्रारंभ हो चुके हैं।नवरात्रि में कुछ विशेष वस्तुओं के प्रयोग से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि घर में पोछा लगाते समय कौन सी चीज डाले जिससे कि घर की सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी। घर के वास्तु दोष भी ऐसे होते हैं जो कि घर को बर्बाद करके रख देते हैं।वास्तुशास्त्र के बुरे प्रवाह के कारण घर की खुशियां चली जाती है और दिन पे दिन घर में परेशानियां बढ़ने लगती हैं।
1664523723 nam33333333
नवरात्रि के पावन दिनों में हर कोई चाहता है कि माता का आर्शीवाद उस पर और उसके परिवार पर रहे। ऐसे में लोग कुछ उपाय भी करते हैं यहां तक कि लोग इन खास दिनों के लिए घर का वास्तु भी ठीक करते हैं।वास्तु शास्त्र के मुताबिक कहा जाता है कि जिनके घर में किसी भी प्रकार नकारात्मकता महसूस होती हो उन्हें अपने घर में पोछा लगाते वक्त कुछ बाते ध्यान में रखनी चाहिए।झाड़ू-पोंछा करने से घर साफ और स्वच्छ रहता है। साथ ही, इनसे जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है। जिन घरों के कोने-कोने में भी सफाई रहती है, वहां का वातावरण सकारात्मक रहता है। घर के कई वास्तु दोष भी दूर होते हैं।
1664523741 namak
 वास्तु शास्त्र में नमक को बेहद उपयोगी माना गया है। नमक जहां एक ओर खाने का स्वाद बढ़ता है वही इंसान की जिंदगी की कई परेशानी दूर भी करता है। नवरात्रि के पावन दिनों में यदि आप पोछा लगाने के पानी में नमक डाल कर लगाते हैं तो घर से नकारात्मकता दूर होती है।अगर रोज़ न कर सकें हफ्ते में एक दो बार पोछा लगाते हुए पानी में नमक डाल दें और फिर उस पानी से पोछा लगाएं। इससे फायदा ये होगा कि आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा का विनाश हो जाएगा और पॉजिटिविटी का संचार होगा। 
जिस घर में नकारात्मकता नहीं होती उस घर में मां लक्ष्मी का वास होता हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।