इस पपी के माथे पर निकली पूंछ, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा-ये डॉग है या यूनिकॉर्न? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस पपी के माथे पर निकली पूंछ, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा-ये डॉग है या यूनिकॉर्न?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डॉग की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल इस डॉग के

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डॉग की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल इस डॉग के माथे पर एक छोटी सी पूंछ है। यह डॉग अमेरिका के मिसौरी राज्य के एक शहर से मिला है। 
1573817872 larwah dog
खबरों में कहा जा रहा है कि यह छोटी सी पूंछ उसके माथे पर जन्म से है। सोशल मीडिया पर इस डॉग की तस्वीरें आते ही सुर्खियों में छा गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने एक क्यूट यूनिकॉर्न इसे नाम दे दिया है। नर्वहाल इस पिल्ले का नाम है। 
यह पिल्ला मिला था लावरिस
खबराें के अनुसार, अमेरिका के जैक्सन शहर में 8 नवंबर को सर्द मौसम में यह पिल्ला लावारिस मिला था। एक बड़ा कुत्ता भी इसके साथ मिला था और इन दोनों को मैक मिशन दल है Cape Girardeau शहर का जिसने इनका बचाव किया। जब उन लोगों ने देखा कि माथे पर छोटी सी पूंछ पिल्ले के हैं तो वह उसे पशु चिकित्सक के पास ले गए। 

पूंछ को नहीं हटाया डॉक्सटर्स ने
जब डॉक्टर्स ने नर्वहाल की जांच की तो उन्हें पता चला कि शरीर के अंदरूनी हिस्स से माथे पर यह पूंछ नहीं जुड़ी है। इस तरह से उस पूंछ का इस्‍तेमाल नर्वहाल नहीं कर पाएगा। इसी कारण से नर्वहाल के माथे से पूंछ डॉक्टर्स ने नहीं हटाई। 

अडॉप्ट अभी कोई नहीं कर पाएगा
अभी कोई भी अडॉप्ट नहीं कर सकता नर्वहाल को। दरअसल जिस ग्रुप ने नर्वहाल को बचाया था वह उसे अपने पास थोड़ा बड़ा होने तक रखना चाहते हैं। इसके साथ ही वह यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आगे चल कर उसकी पूंछ कोई परेशानी पैदा न कर सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।