पुणे में चोर ATM को स्कॉर्पियो से उखाड़ ले गए, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुणे में चोर ATM को स्कॉर्पियो से उखाड़ ले गए, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल

कई खबरें आपने दुनियाभर से एटीएम लूटने की सुनी होगी। सोशल मीडिया पर इन दिनों एटीम चोरी का

कई खबरें आपने दुनियाभर से एटीएम लूटने की सुनी होगी। सोशल मीडिया पर इन दिनों एटीम चोरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एटीएम उखाड़ने की कई सारे वारदातें हुईं हैं जिसमें चोरों ने ट्रक्र,जेसीबी जैसे भारी-भरकम वाहनों का इस्तेमाल करके चोरी की है। 
1577615170 atm loot
ऐसी ही घटना महाराष्ट्र के पुणे से सामने आई है जहां पर स्कॉर्पियो एसयूवी से चोरों ने एटीएम लूटा है। चोरों ने एटीएम सिर्फ 1 मिनट 20 सेकेंड में लूटा। बीते 15 दिसंबर को यह घटना घटी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
9.72 लाख रुपए एटीएम में रखे थे

1577615130 atm machine theft
खबरों की मानें तो चोरों ने जिस एटीएम को चुराया उसमें लगभग 9.72 लाख रुपए थे। पुणे के खराबवाड़ी गांव की यह घटना है जहां पर एटीएम में कोई सिक्यॉरिटी गार्ड नहीं था। बता दें कि एक चालाकी इस वारदात में भी थी। पुलिस ने बताया कि जिस एटीएम को लेकर चोर फरार हुए हैं वह फर्श पर ही रखा हुआ था। इस एटीएम के पेच को भी कसा हुआ नहीं था। इस चोरी को लेकर पुलिस यह आशंका जता रही है कि इसके बारे में चोरों के पास पूरी जानकारी थी। 
चोर आए थे सफेद स्कॉर्पियो से
सोशल मीडिया पर जो सीसीटीवी फुटेज इस वारदात  की वायरल हो रही है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक सफेद स्कॉर्पियो में तीन चोर आए हैं। लगभग रात 2 बजे की यह घटना है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक चोर एटीएम बूथ में जाकर एटीएम में रस्सी बांधता है और रस्सी का जो दूसरा सिरा था उसे स्कॉर्पियो से बांधा हुआ है। उसके बाद एसयूवी कार चला रहे चोर ने तेज गति में गाड़ी चलाई जिसके बाद एटीएम मशीन दरवाजे को तोड़ती हुई बाहर आ गई। 

चोरों की एसयूवी पुलिस की टीम नहीं रोक पाई
उसके बाद गाड़ी के पिछले हिस्से में दो चोरों ने एटीएम मशीन को रखा। हालांकि एटीएम मशीन गाड़ी में रखने के लिए ड्राइवर ने भी उतरकर मदद की। उसके बाद तीनों एटीएम मशीन लेकर फरार हो गए। खबरों की मानें तो एसयूवी को पुलिस की एक पट्रोल टीम ने देखा परंतू वह उसे रोकने में असफल हो गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।