Pune-Danapur Incident : पुणे-दानापुर ट्रेन में युवक ने ट्रॉली में छुपकर तय किया 250 किलोमीटर का सफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pune-Danapur Incident : पुणे-दानापुर ट्रेन में युवक ने ट्रॉली में छुपकर तय किया 250 किलोमीटर का सफर

पुणे-दानापुर ट्रेन में ट्रॉली में छुपा युवक, तय किया 250 किलोमीटर का खतरनाक सफर

रेलवे द्वारा किए गए सुरक्षा और सतर्कता के बहुत से इंतजामों के बावजूद भी कुछ लोग खतरनाक तरीकों से यात्रा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल ही देते हैं। हाल ही में जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक युवक ने ट्रेन के नीचे बनी ट्रॉली में छिपकर 250 किलोमीटर तक का सफर पूरा किया है। जबलपुर में बोगी की जांच के दौरान जब रेल कर्मचारियों ने यह नज़ारा देखा तो देखकर उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ जिसके बाद उन्होंने उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया जहां उससे पूछताछ का सिलसिला जारी है।

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस से सामने आया मामला

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 में यह चौंकाने वाली घटना घटी, जहां एक युवक एसी-4 कोच के नीचे लगी ट्रॉली में छुप गया। उस शख्स ने इटारसी स्टेशन से जबलपुर तक का सफर इस जगह में तय किया है। जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर पहुंची, तो रेलवे कर्मियों ने ट्रेन की चेकिंग के दौरान उसे ट्रॉली में छुपा हुआ पाया था। आपको जानकारी दें कि उसने लगभग 250 किलोमीटर का खतरनाक सफर इसी तरह से तय किया है।

शख्स को तुरंत लिया हिरासत में

जानकारी दें कि रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन की नियमित जांच के दौरान इस युवक को ट्रॉली में छुपा हुआ पाया। यह देखकर सभी कर्मचारी हैरान रह गए। कर्मचारियों ने उस युवक को तत्काल वहां से निकालकर रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया गया था। आपको बता दें कि आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है और रेलवे अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके चलते युवक ने ऐसा कदम उठाया।

train incident

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने की यात्रियों से अपील

आपको बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है। रेलवे सुरक्षा बल इस मामले की जांच कर रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। उन्होंने यात्रियों से अपील भी की है कि वे सुरक्षित और वैध तरीके से यात्रा करें। खतरनाक तरीके से यात्रा करने से न केवल अपनी जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि रेलवे संचालन को भी बाधित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।