Princess Diana का लाग रंग का Sweater बिका इतने करोड़ में कि आप खरीद सकते है एक बंगला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Princess Diana का लाग रंग का Sweater बिका इतने करोड़ में कि आप खरीद सकते है एक बंगला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

ऑक्शन करने वाली कंपनी ने इसके दाम का अंदाजा 41 लाख रुपये से 66 लाख रुपये लगाया था

बड़े-बड़े ब्रांड के कपड़ों को खरीदने का शौक तो अधिक्तर लोग रखते है लेकिन उनका प्राइस लोगों को उन ब्रांड्स के बारे में सिर्फ सपने देखने की ही इजाजत देता है। खैर, आज हम आपको एक ऐसे स्वेटर के बारे में बताने वाले है, जो किसी ब्रांड का तो नहीं है फिर भी उसकी कीमत इतनी है कि लोग बड़े-बड़े ब्रांड के कपड़े खरीद उनकी लाइन लगा सकते है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस स्वेटर में ऐसा क्या है तो चलिए आपको बता देते है।
1694866312 79729755
बता दें, ये स्वाटर उस हस्ती का है जो सबके दिलों पर राज करती थी और अब भी करती है, इस स्वेटर की मालकिन ब्रिटेन के राजा चार्ल्स की पत्नी, और प्रिंस हैरी और विलियम की मां लेडी डायना का है। जिनका स्वेटर अब 9 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 2 हफ्तों तक इस स्वेटर के लिए लोग बोली लगा रही थी। ऑक्शन करने वाली कंपनी ने इसके दाम का अंदाजा 41 लाख रुपये से 66 लाख रुपये लगाया था पर बोली में इसकी कीमत बढ़ती चली गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी बिडिंग 1 करोड़ रुपये से थोड़ी ही ज्यादा जाने वाली थी। लेकिन तभी एक अंजान बिडर ने 9 करोड़ रुपये (1.1 मिलियन डॉलर) की बोली लगाकर इस स्वेटर को खरीद लिया।
1694866420 syme dianasweaters
बता दें, जून 1981 में, चार्ल्स से सगाई के कुछ ही दिनों बाद, प्रिंसेस डायना एक पोलो मैच में शामिल हुई थीं। उस दौरान उन्होंने यही लाल स्वेटर पहना था। उस समय 19 साल की डायना की ये तस्वीरें इतनी ज्यादा चर्चा में आई थीं कि उनका ये लाल स्वेटर एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया था और इस डिजाइन के स्वेटर खरीदने की लोगों के बीच होड़ लग चुकी थी।
1694866437 gettyimages 1167026179
वहीं, लाल रंग के स्वेटर की बात करे तो बता दें कि स्वेटर पर कई सफेद भेड़ों के बीच एक काली भेड़ बनी हुई है। उस दौरान लोग अंदाजा लगाते थे कि डायना इस स्वेटर के जरिए ये संकेत देती हैं कि वो रॉयल फैमिली में काली भेड़ की तरह हैं। 1996 में उन्होंने चार्ल्स को तलाक दिया था और 1997 में, जब वो सिर्फ 36 साल की थीं, तब पैरिस में एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।