भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोस्ती की नई मिसाल पेश की है।ओडिशा के उत्कल विश्वविद्यालय के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में बीते रविवार को राष्ट्रपति कोविंद गए थेे।
वहां पर उन्हें लोगों की भीड़ में कोई ऐसा मिल गया जिसे उन्होंने स्टेज पर बुला लिया और उनके साथ फोटो भी खिचवाई। बता दें कि उस कार्यक्रम के दौरान 12 साल पुराना दोस्त राष्ट्रपति कोविंद को मिला और उन्होंने प्रोटोकॉल को भी अपने दोस्त से मिलने के लिए भुला दिया।
दोस्त को पहचाना सफेद पगड़ी से
खबरों के अनुसार, भीड़ में राष्ट्रपति कोविंद के दोस्त बैठे हुए थे और उन्होंने सफेद पकड़ी से अपने दोस्त को पहचाना। दोस्त को पहचाने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से राष्ट्रपति ने अनुरोध किया कि वह उनके मित्र को कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्टेज पर ले आएं। हालांकि जब राष्ट्रपति कोविंद अपने दोस्त से मिले तो दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और तस्वीरें भी दोनों ने खिंचवाईं। बता दें कि दोनों बहुत लंबे समय के बाद मिले थे।
एक साथ काम किया था 2 साल
साल 2000 से 2006 तक राज्यसभा में एससी/एसटी कमेटी के सदस्य राष्ट्रपति कोविंद के दोस्त बीरभद्र सिंह थे। इसी कमेटी के मेंमबर राष्ट्रपति कोविंद भी थे। लगभग 2 साल तक दोनों ने साथ में काम किया। ओडिशा के पूर्व राज्यसभा सदस्य बीरभद्र सिंह ने कहा कि 12 साल बाद राष्ट्रपति से वो मिले हैं। लेकिन पहले जैसा ही उनका मिलने का अंदाज है। राष्ट्रपति के इस व्यवहार से वह बहुत ही प्रसन्न हैं।