गर्भवती गर्लफ्रेंड की 29 बार चाकू मार कर की थी हत्या, Sakshi से पहले न्यूज़ीलैंड में हो चूका है चाकूकांड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्भवती गर्लफ्रेंड की 29 बार चाकू मार कर की थी हत्या, Sakshi से पहले न्यूज़ीलैंड में हो चूका है चाकूकांड

पामर ने कहा कि तथ्य यह है कि कौर 7 से 10 सप्ताह की गर्भवती थी, अपराध को

अभी अपने देश में साक्षी हत्याकांड की तस्वीरें और वीडियो सभी को हैरान कर रहे है, लेकिन आज हम आपको साक्षी हत्याकांड से पहले की एक घटना के बारे में बताने वाले है, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। हाल ही के दिनों में अपने देश में चाकू से मार कर हत्या करने की काफी घटना सामने आई है। इन घटनाओं ने एक नए प्रकार के जुर्म को जन्म दिया है, पर इससे पहले भी अपने देश के बाहर ऐसे एक घटना के मामले में भारतीय को उम्रकैद की सजा मिल चुकी है। 
1685873748 untitled project 2023 06 04t154536.963
न्यूजीलैंड में अपनी गर्भवती प्रेमिका की चाकू से हमला कर हत्या करने वाले एक भारतीय छात्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। जब ये मामला तेजी से सभी के सामने आया तो कई बाते सामने निकल कर आई। शख्स ने अपनी गर्भवती प्रेमिका की चाकू मारकर इस कारण मारा  क्योंकि उसने उसे बताया था कि बच्चा उसका नहीं है। जानकारी के मुताबिक यह जोड़ी 12 महीने से गुपचुप तरीके से डेटिंग कर रही थी। शख्स का नाम आकाश है जिसकी उम्र 24 साल है। 
1685873797 untitled project 2023 06 04t154626.014
आकाश तब टूट गया जब उसकी प्रेमी जिसका नाम गुरप्रीत कौर ने उसे बताया कि बच्चा उसका नहीं है और वह रिश्ता खत्म करना चाहती है। मेथम्फेटामाइन पर उच्च, उसने उसे 29 बार चाकू मारा और शव को ऑकलैंड के दक्षिण में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। जब इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो उन्होंने आपने जांच में पाया कि मामला प्यार का और दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपस में नोक-झोक थी। 
1685873862 untitled project 2023 06 04t154727.910
मामला ऑकलैंड उच्च न्यायालय में चला वहां के न्यायाधीश मैथ्यू पामर ने कहा कि आकाश नाम वाले व्यक्ति ने 22 वर्षीय गुरप्रीत कौर की हत्या में क्रूरता की सभी हरकते पार कर दी थी। आरोपी ने शुरू में दोषी नहीं होने का अनुरोध किया था, लेकिन गिरफ्तार होने के चार महीने बाद अगस्त में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
1685873925 untitled project 2023 06 04t154828.994
पामर ने कहा कि तथ्य यह है कि कौर 7 से 10 सप्ताह की गर्भवती थी, अपराध को बढ़ा दिया और उसकी मौत को उसके परिवार के लिए और भी दर्दनाक बना दिया। आपने न केवल गुरप्रीत कौर की हत्या की और उसके परिवार को उसके अस्तित्व से वंचित कर दिया, बल्कि आपने उसे और उसके परिवार को एक और जीवन की संभावना से वंचित कर दिया। उस समय आकाश को कम से कम 17 साल की सलाखों के पीछे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।