24 साल की प्रतीक्षा मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके बनी पहली महिला Bus ड्राइवर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

24 साल की प्रतीक्षा मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके बनी पहली महिला Bus ड्राइवर

आज के युग में लड़कों से लड़कियां किसी भी तरह से कम बिल्कुल भी नहीं है। इस बात

आज के युग में लड़कों से लड़कियां किसी भी तरह से कम बिल्कुल भी नहीं है। इस बात को कई लड़कियों ने साबित कर दिया है। ऐसी ही एक लड़की की बात हम कर रहे हैं। मुंबई की रहने वाली प्रतीक्षा दास BEST बस चलाती हैं। BEST बसें मुंबई में चलाती हैं और वह पहली महिला ड्राइवर बन चुकी हैं।
1562755587 prtisksha
मुंबई के ठाकुर कॉलेज से प्रतीक्षा ने मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। प्रतीक्षा आरटीओ बनना चाहती हैं। हैवी वेहिकल ड्राइविंद लाइसेंसे यह बनने के लिए चाहिए होता है। यही वजह थी कि प्रतीक्षा ने बस ड्राइविंग सीखने की चाहत बनाई। प्रतीक्षा ने बस चलाने की ट्रेनिंग कर ली है और अब वह स्टेयरिंग संभालती हैं। 
1562755761 prtisksha 2
प्रतीक्षा ने पहली बार बाइक 8वीं कक्षा में चलाई थी। प्रतीक्षा ने दो दिन में ही बाइक सीख ली थी जिसे देखकर उसके घरवाले भी बहुत हैरान हो गया थे। 
1562755825 prtiksha
ज्यादातर देखा गया है कि इस उम्र में लड़कियां शॉपिंग करती हुईं देती हैं। लेकिन इस उम्र में प्रतीक्षा दास ने बस चलाकर सबको हैरान कर दिया है। प्रतीक्षा को इस बात में बिल्कुल भी हैरानी नहीं होती है कि वह इस उम्र में बस चलाती हैं। 
1562755869 p
मीडिया को इंटरव्यू देते हुए प्रतीक्षा ने बताया कि सेंटर पर जब वह पहली बार बस ड्राइविंग की ट्रेनिंग लेने गई थी तो वहां के मेल ट्रेनर्स यह बोल रहे थे कि क्या ये कर पाएगी?
1562755937 p2
जो ट्रेनर्स यह कहते हैं कि लड़कियां लड़कों के काम नहीं कर सकती हैं उन सभी का आज प्रतीक्षा ने मुंह बंद कर दिया है।
अब हवाई जहाज प्रतीक्षा उड़ाना चाहती हैं। इतना ही नहीं लेह लद्दाख की बाइक ट्रिप पर भी प्रतीक्षा 15 दिनों के लिए जाना चाहती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।