दुनिया में कई तरह के डॉग्स है। कुछ ताकतवर तो कुछ बहुत क्यूट
ऐसे में चलिए सबसे ताकतवर एशियाई डॉग्स की ब्रीड के बारे में जानते हैं
तिब्बत मास्टिफ
ये बड़े आकार और काफी शक्तिशाली डॉग है
ये तिब्बत से आता है और इसे गार्ड डॉग के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है
चाउ चाउ
चीन में पाए जाने वाले ये डॉग्स काफी क्यूट लगते हैं। ये अपने शरे जैसे लुक और ताकत के लिए जाने जाते हैं
अकिता इनु
जापान से आने वाले ये डॉग अपनी वफादारी और साहस के लिए दुनिया भर में पसंद किये जाते हैं
शार पाई
चीन से आने वाला ये डॉग अपनी झुर्रियों और मजबूत शरीर के लिए फेमस है
कांगल
तुर्की से आने वाला ये डॉग अपनी सुरक्षा और गार्ड करने की क्षमता के लिए फेमस है
बोएरबोएल
ये साउथ अफ्रीका से आता है और अपनी ताकत और सुरक्षा के लिए जाना जाता है