पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की कुछ पुरानी यादें, दोस्तों ने तस्वीरें भेज याद दिलाए खास पल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की कुछ पुरानी यादें, दोस्तों ने तस्वीरें भेज याद दिलाए खास पल

मंगलवार 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 69वां जन्मदिन मनाया है। पीएम मोदी के

मंगलवार 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 69वां जन्मदिन मनाया है। पीएम मोदी के  जन्मदिन के खास मौके पर देश भर से उनके चाहने वालों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेजीं। जिसके बाद पीएम मोदी ने शुभकामनाएं देने वाले लोगों का शुक्रिया भी अदा किया।
1568794032 modi8
वहीं देश के कई हिस्सों में पीएम मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में रहे और अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया।
1568794464 image
पीएम मोदी ने शेयर की पुरानी तस्वीरें…

पीएम मोदी ने इस बीच अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थी। नरेंद्र मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा अनमोल पल और विशेष यादों को समेटे हुए मुझे दोस्तों से कई पुरानी तस्वीरें मिल रही हैं। मैं कुछ ऐसी तस्वीरें अनुरोध के साथ शेयर कर रहा हूं। अगर आपके पास भी ऐसी ही कुछ यादें हैं तो आप उन्हें मेरे साथ साझा करें। 

1568794067 weijhf
पुरानी तस्वीरें शेयर करने के पीएम के अनुरोध पर  @RPJaiswal8/twitter ने नरेंद्र मोदी की ये फोटो शेयर की।
1568793822 modi
@sir_jenishpatel/twitter से पीएम की ये तस्वीर शेयर की गई।
1568793857 modi2
पीएम मोदी की इस तस्वीर को भी @sir_jenishpatel/twitter द्वारा शेयर किया गया है। 
1568793875 modi3
नरेंद्र मोदी इस फोटो में किसी के घर के दरवाजे के बाहर बैठे हुए हैं साथ ही वो किसी से बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
1568793899 modi 4
भारत माता के पोस्टर के  सामने खड़े होकर नरेंद्र मोदी मंच पर भाषण देते हुए आप देख सकते हैं। 
1568793937 modi5
नरेंद्र मोदी इस फोटो में जमीन पर बैठकर लोगों के साथ मंत्रणा कर रहे है। 
1568793947 modi6
इस फोटो में नरेंद्र मोदी दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के साथ दिख रहे हैं। तस्वीर किसी स्कूल के फंक्शन की लग रही है। 
1568793957 modi 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।