'2025 तक भारत छोड़ रहा हूं, आप भी कोशिश करें...' गोवा के इंजीनियर के बयान से इंटरनेट पर छिड़ी बहस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘2025 तक भारत छोड़ रहा हूं, आप भी कोशिश करें…’ गोवा के इंजीनियर के बयान से इंटरनेट पर छिड़ी बहस

‘2025 तक भारत छोड़ रहा हूं, आप भी कोशिश करें…’ गोवा के इंजीनियर के बयान से इंटरनेट पर

Engineer Viral Post : भारत की संस्कृति और विविधता उसे दुनिया के सभी देशों से बिल्कुल अलग बनाती है। इसी कारण कुछ लोग अपने भारतीय होने पर गर्व भी करते हैं। लेकिन वहीं देश में बढ़ता प्रदूषण, भ्रष्टाचार, बेसिक मैनेर्स कुछ लोगों को इंडिया छोड़ किसी शांत देश में जाने के लिए मजबूर कर देती है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट आती है, जहां लोग अपने विचार देते हैं कि उन्हें भारत में क्यों रहना चाहिए या फिर उन्हें भारत छोड़ किसी अन्य देश में शिफ्ट हो जाना चाहिए। ऐसा ही एक पोस्ट अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देख लोग दो भागों में बट गए हैं।

इंजीनियर ने किया विवादित ट्वीट

दरअसल, गोवा के एक सिविल इंजीनियर और इन्वेस्टर सिद्धार्थ सिंह गौतम नामक शख्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने आते ही हंगामा मचा दिया। क्योंकि उन्होंने अपनी पोस्ट में देश की स्थिति को टारगेट करते हुए लिखा कि वह 2025 तक भारत छोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वह जल्द से जल्द भारत छोड़ने की कोशिश करें।

‘2025 तक भारत छोड़ रहा हूं’

सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं 2025 में भारत छोड़ हमेशा के लिए सिंगापुर शिफ्ट हो रहा हूं। सभी डॉक्युमेंट प्रोसेस में है। मैं अब यहां के राजनेताओं को बर्दाश्त नहीं कर सकता’। शख्स ने बढ़ते टैक्स के बोझ की आलोचना करते हुए लिखा, ‘मैं 40% टैक्स का भुगतान नहीं कर सकता, प्रदूषित हवा में बिल्कुल सांस नहीं ले सकता हूं। किसी चीज की कोई जवाबदेही नहीं है’। बता दें कि सिद्धार्थ देश में बढ़ते भ्रष्टाचार, उच्च टैक्स और लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता से तंग आकर ये ट्वीट किया है।

ये पोस्ट @Sidcap_100 नामक यूजर ने एक्स पर शेयर की है।

लोगों को भी देश छोड़ने की दी सलाह

इंजीनियर ने अपने देश छोड़ने के ट्वीट के अलावा एक अन्य ट्वीट में सलाह दी कि जिन लोगों के पास अच्छा पैसा, वह भारत छोड़ने की तैयार करें, क्योंकि वह सिंगापुर जैसे विकसित देशों में भारत से बहुत अच्छी लाइफ जी सकते हैं। इसके अलावा कम इनकम वालों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों की सैलरी 50,000 रुपये महीना है, वह बाली और थाईलैंड जैसे देशों में शिफ्ट हो सकते हैं।

इंटरनेट पर छिड़ी बहस

Engineer Viral Post : इंटरनेट के पोस्ट पर आने के साथ ही लोग दो भागों में बंट गए। किसी ने भारत छोड़ने की बात पर सहमती जताई तो कोई असहमत हुआ। एक यूजर ने लिखा, ‘आप भारत के बेहतर होने के लिए काम क्यों नहीं करते’, जिसपर जवाब देते हुए शख्स ने कहा कि वह टैक्स दे रहे हैं, एक आम आदमी और क्या कर सकता है। वहीं, अन्य ने लिखा कि बधाई हो, सभी अच्छी जिंदगी के हकदार है। जबकि एक यूजर ने कहा कि सिंगापुर में आपसे और भी ज्यादा टैक्स लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।